ETV Bharat / state

पीएम मोदी 10 साल बाद फिर आ रहे बुलंदशहर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद करेंगे पहली बड़ी रैली - सीएम योगी आदित्यनाथ

PM Modi Bulandshahr Rally: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी के बुलंदशहर में पीएम मोदी की रैली के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. आईए जानते हैं क्यों भाजपा ने मोदी के लिए बुलंदशहर को चुना.

PM Modi
PM Modi
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 10:08 AM IST

बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से पश्चिम उत्तर प्रदेश की धरती पर भरोसा जताया है. जिस प्रकार से 2014 में लोकसभा चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी ने बुलंदशहर में पहली रैली की थी, उसी तरह लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी बुलंदशहर में बड़ी रैली करने जा रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद बुलंदशहर की इस बड़ी रैली के कई मायने देखे जा रहे हैं. भाजपाइयों के अनुसार रैली में 5 लाख से अधिक लोगों की भीड़ पीएम को सुनने पहुंचेगी.

  • पीएम मोदी का बुलंदशहर में क्या रहेगा कार्यक्रम
  • दोपहर 1:30 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर जनसभा स्थल पर उतरेगा
  • दोपहर 1:45 बजे तक प्रधानमंत्री का स्वागत
  • दोपहर 1:50 बजे प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे
  • दोपहर 2:55 बजे प्रधानमंत्री हेलीपैड से दिल्ली रवाना होंगे.

प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारी पूरी: बुलंदशहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार की दोपहर में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर पिछले कई दिन से तैयारी चल रही थी. प्रशासन ने प्रधानमंत्री की जनसभा की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर जनसभा स्थल पर मंच से लेकर पंडाल समेत अन्य व्यवस्था पूरी कर ली गई है. पंडाल में लोगों के बैठने के लिए 26 ब्लाक बनाए गए हैं. जनसभा स्थल पर वीवीआइपी, मीडिया और जनता के प्रवेश के लिए अलग-अलग गैलरी बनाई गई है.

बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव का शंखनाद: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुलंदशहर की धरती से पश्चिमी यूपी को साधने के लिए पहुंच रहे हैं. विशाल जनसभा को संबोधित करने के साथ ही प्रधानमंत्री मथुरा से शामली तक की 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसमें तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आठ बड़ी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जनसभा स्थल का किया निरीक्षण: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार दोपहर जनसभा स्थल पहुंच कर जनसभा की तैयारी का निरीक्षण किया. व्यस्था प्रमुख के साथ बैठक कर व्यवस्था को व्यवस्थित और अनुशासित रखने के निर्देश दिए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली जनसभा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मिलना हमारे लिए गौरव की बात है. जिस पदाधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे व्यवस्थित और अनुशासित हो कर निर्वहन करें.

ये भी पढ़ेंः एक बार फिर पीएम मोदी वेस्ट यूपी से करेंगे चुनावी शंखनाद, 25 जनवरी की रैली के समझिये सियासी मायने

बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से पश्चिम उत्तर प्रदेश की धरती पर भरोसा जताया है. जिस प्रकार से 2014 में लोकसभा चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी ने बुलंदशहर में पहली रैली की थी, उसी तरह लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी बुलंदशहर में बड़ी रैली करने जा रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद बुलंदशहर की इस बड़ी रैली के कई मायने देखे जा रहे हैं. भाजपाइयों के अनुसार रैली में 5 लाख से अधिक लोगों की भीड़ पीएम को सुनने पहुंचेगी.

  • पीएम मोदी का बुलंदशहर में क्या रहेगा कार्यक्रम
  • दोपहर 1:30 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर जनसभा स्थल पर उतरेगा
  • दोपहर 1:45 बजे तक प्रधानमंत्री का स्वागत
  • दोपहर 1:50 बजे प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे
  • दोपहर 2:55 बजे प्रधानमंत्री हेलीपैड से दिल्ली रवाना होंगे.

प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारी पूरी: बुलंदशहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार की दोपहर में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर पिछले कई दिन से तैयारी चल रही थी. प्रशासन ने प्रधानमंत्री की जनसभा की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर जनसभा स्थल पर मंच से लेकर पंडाल समेत अन्य व्यवस्था पूरी कर ली गई है. पंडाल में लोगों के बैठने के लिए 26 ब्लाक बनाए गए हैं. जनसभा स्थल पर वीवीआइपी, मीडिया और जनता के प्रवेश के लिए अलग-अलग गैलरी बनाई गई है.

बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव का शंखनाद: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुलंदशहर की धरती से पश्चिमी यूपी को साधने के लिए पहुंच रहे हैं. विशाल जनसभा को संबोधित करने के साथ ही प्रधानमंत्री मथुरा से शामली तक की 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसमें तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आठ बड़ी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जनसभा स्थल का किया निरीक्षण: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार दोपहर जनसभा स्थल पहुंच कर जनसभा की तैयारी का निरीक्षण किया. व्यस्था प्रमुख के साथ बैठक कर व्यवस्था को व्यवस्थित और अनुशासित रखने के निर्देश दिए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली जनसभा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मिलना हमारे लिए गौरव की बात है. जिस पदाधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे व्यवस्थित और अनुशासित हो कर निर्वहन करें.

ये भी पढ़ेंः एक बार फिर पीएम मोदी वेस्ट यूपी से करेंगे चुनावी शंखनाद, 25 जनवरी की रैली के समझिये सियासी मायने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.