पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- भाजपा सरकार ने अपने 10 साल में 34 लाख करेंड़ रुपए लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं. दिल्ली से एक रुपया भेजा, पूरे 100 पैसे गरीब के खाते में जामा हो गए. जब डायरेक्ट पैसा गया तो एक भी रुपया कांग्रेस लूट नहीं पायी. अगर देश में कांग्रेस सरकार होती तो गरीबों के 34 लाख करोड़ रुपए और राजीव गांधी वाला हिसाब लगाऊं तो 28 लाख करोड़ रुपए लूट लेते. 34 लाख करोड़ में से 28 लाख करोड़ रुपए गायब हो जाते.
"देश में कांग्रेस सरकार होती तो 10 सालों में गरीबों के 34 में से 28 लाख करोड़ रुपए लूट लेती" - पीएम मोदी - pm modi bastar live updates
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 8, 2024, 10:49 AM IST
|Updated : Apr 8, 2024, 2:54 PM IST
14:51 April 08
"देश में कांग्रेस सरकार होती तो 10 सालों में गरीबों के 34 में से 28 लाख करोड़ रुपए लूट लेती" - पीएम मोदी
14:34 April 08
"कांग्रेस सरकार में दिल्ली से एक रूपए निकलता और सिर्फ 15 पैसा गांव तक पहुंचता था" - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- "कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रूपए निकलता था और सिर्फ 15 पैसा गांव तक पहुंचता था. यह मैं नहीं कह रहा हूं, कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री ने कहा था. बताओं ना, वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसा मार लेता था. मोदी ने कांग्रेस की लूट की व्यवस्था बंद कर दिया है."
14:29 April 08
4 लाख करोड़ के वैक्सीन भारत में मुफ्त लगे: पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- कांग्रेस की अमीरों की सरकार के समय देश में बीमारी का टीका आने में दशकों लग जाते थे लेकिन पीएम मोदी ने गरीबों को मुफ्त वैक्सीन भी दी, मुफ्त राशन भी दी. जबकि दूसरे देशों में हजारों रुपये में वैक्सीन लग रहे थे, तब भारत के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगवाई गई.
14:25 April 08
बस्तर से शुरू हुई आयुष्मान आरोग्य मंदिर से देश के गरीबों का हो रहा इलाज
पीएम मोदी ने कहा बस्तर से आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना की शुरुआत हुई. जिससे देशभर के गरीबों को फायदा हो रहा है.
14:24 April 08
कच्ची छत के नीचे का दुख और राशन नहीं होने की चिंता मुझे पता है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि-" जब तक गरीब की चिंता दूर नहीं होगी, मोदी चैन से नहीं बैठेगा. देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं."
14:22 April 08
छत्तीसगढ़ के लोगों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई: पीएम मोदी
भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई. जिसकी बदौलत आज पूरा देश मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रहा है.
14:06 April 08
10 साल में पीएम मोदी सबसे ज्यादा बार नक्सलगढ़ बस्तर पहुंचे: किरण सिंह देव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने विजय संकल्प रैली में कहा कि- 10 साल में जितनी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर पहुंचे, उतनी बार आजादी के बाद कोई भी प्रधानमंत्री बस्तर नहीं पहुंचा. सिंह देव ने सीएम साय की तारीफ भी की. कहा कि महज 90 दिन में मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया. हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का काम साय सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- आमाबाल बस्तर दशहरा में कठोर व्रत करने वाले जोगियों का गांव हैं. पीएम नरेंद्र मोदी नवरात्रि में 9 दिन निर्जला उपवास रखते हैं.
13:40 April 08
पीएम पहुंचे बस्तर के आमाबाल, सभा में लगे मोदी मोदी के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर के आमाबेला गांव में भाजपा के विजय संकल्प रैली में शामिल होने पहुंच गए हैं. सीएम विष्णुदेव साय सहित पूरी छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
13:25 April 08
अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति पीएम मोदी से हाथ मिलाने रहते हैं बेताब: विष्णुदेव साय
बस्तर में विजय संकल्प रैली में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि " अमेरिका और रूस जैसे शक्तिशाली देश पीएम मोदी से मिलने के लिए बेताब रहते हैं. पूरे विश्व में 140 करोड़ भारतीयों का मान सम्मान बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया है.
12:26 April 08
थोड़ी देर में जगदलपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी, भाजपा विजय संकल्प रैली में होंगे शामिल
पीएम मोदी अब से कुछ देर में जगदलपुर पहुंचेंगे. जगदलपुर हैलीपेड से सीधे आमाबाल गांव पहुंचेंगे. जहां जनसभा को संबोधित करेंगे.
10:10 April 08
pm modi bastar live updates
जगदलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के पक्ष में चुनाव प्रचार करने नारायणपुर आमाबाल गांव पहुंच रहे हैं. यहां भाजपा के विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी शामिल होंगे. इस रैली में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ 1 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का दावा भाजपा कर रही है. पीएम मोदी के दौरे से पहले बस्तर में लगातार नक्सली घटनाएं बढ़ गई है. जिसे देखते हुए सभास्थल की सिक्योरिटी 4 लेयर में की गई है. 2000 से ज्यादा जवान सभा स्थल और उसके आसपास तैनात रहेंगे.
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: पीएम सुबह सुबह 10.50 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से निकलकर सीधे 12.55 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे. 1 बजे हेलीकॉप्टर से छोटे आमाबाल के पास बने हैलीपैड पर 1: 20 बजे पहुंचेंगे. 1.30 बजे सभास्थल पहुंचेंगे. पीएम मोदी सभास्थल पर 45 मिनट रहेंगे. 2.15 बजे सभा स्थल से निकलने में बाद 2.45 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए निकल जायेंगे.
आज बस्तर लोकसभा के आमाबाल में पीएम नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली है. जो बहुत प्रभारी रहेगा. छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास देश के पीएम पर है. ये संकल्प रैली काफी प्रभावी रहेगी- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
बस्तर लोकसभा सीट: बस्तर में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव होने हैं. बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा है. भाजपा ने महेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. इस समय बस्तर में कांग्रेस का सांसद है. लेकिन साल 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद बस्तर की 9 विधानसभा सीटों में से 6 विधानसभा सीट पर बीजेपी काबिज है. ऐसे में बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर भी उत्साहित है.
14:51 April 08
"देश में कांग्रेस सरकार होती तो 10 सालों में गरीबों के 34 में से 28 लाख करोड़ रुपए लूट लेती" - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- भाजपा सरकार ने अपने 10 साल में 34 लाख करेंड़ रुपए लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं. दिल्ली से एक रुपया भेजा, पूरे 100 पैसे गरीब के खाते में जामा हो गए. जब डायरेक्ट पैसा गया तो एक भी रुपया कांग्रेस लूट नहीं पायी. अगर देश में कांग्रेस सरकार होती तो गरीबों के 34 लाख करोड़ रुपए और राजीव गांधी वाला हिसाब लगाऊं तो 28 लाख करोड़ रुपए लूट लेते. 34 लाख करोड़ में से 28 लाख करोड़ रुपए गायब हो जाते.
14:34 April 08
"कांग्रेस सरकार में दिल्ली से एक रूपए निकलता और सिर्फ 15 पैसा गांव तक पहुंचता था" - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- "कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रूपए निकलता था और सिर्फ 15 पैसा गांव तक पहुंचता था. यह मैं नहीं कह रहा हूं, कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री ने कहा था. बताओं ना, वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसा मार लेता था. मोदी ने कांग्रेस की लूट की व्यवस्था बंद कर दिया है."
14:29 April 08
4 लाख करोड़ के वैक्सीन भारत में मुफ्त लगे: पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- कांग्रेस की अमीरों की सरकार के समय देश में बीमारी का टीका आने में दशकों लग जाते थे लेकिन पीएम मोदी ने गरीबों को मुफ्त वैक्सीन भी दी, मुफ्त राशन भी दी. जबकि दूसरे देशों में हजारों रुपये में वैक्सीन लग रहे थे, तब भारत के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगवाई गई.
14:25 April 08
बस्तर से शुरू हुई आयुष्मान आरोग्य मंदिर से देश के गरीबों का हो रहा इलाज
पीएम मोदी ने कहा बस्तर से आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना की शुरुआत हुई. जिससे देशभर के गरीबों को फायदा हो रहा है.
14:24 April 08
कच्ची छत के नीचे का दुख और राशन नहीं होने की चिंता मुझे पता है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि-" जब तक गरीब की चिंता दूर नहीं होगी, मोदी चैन से नहीं बैठेगा. देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं."
14:22 April 08
छत्तीसगढ़ के लोगों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई: पीएम मोदी
भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई. जिसकी बदौलत आज पूरा देश मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रहा है.
14:06 April 08
10 साल में पीएम मोदी सबसे ज्यादा बार नक्सलगढ़ बस्तर पहुंचे: किरण सिंह देव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने विजय संकल्प रैली में कहा कि- 10 साल में जितनी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर पहुंचे, उतनी बार आजादी के बाद कोई भी प्रधानमंत्री बस्तर नहीं पहुंचा. सिंह देव ने सीएम साय की तारीफ भी की. कहा कि महज 90 दिन में मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया. हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का काम साय सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- आमाबाल बस्तर दशहरा में कठोर व्रत करने वाले जोगियों का गांव हैं. पीएम नरेंद्र मोदी नवरात्रि में 9 दिन निर्जला उपवास रखते हैं.
13:40 April 08
पीएम पहुंचे बस्तर के आमाबाल, सभा में लगे मोदी मोदी के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर के आमाबेला गांव में भाजपा के विजय संकल्प रैली में शामिल होने पहुंच गए हैं. सीएम विष्णुदेव साय सहित पूरी छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
13:25 April 08
अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति पीएम मोदी से हाथ मिलाने रहते हैं बेताब: विष्णुदेव साय
बस्तर में विजय संकल्प रैली में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि " अमेरिका और रूस जैसे शक्तिशाली देश पीएम मोदी से मिलने के लिए बेताब रहते हैं. पूरे विश्व में 140 करोड़ भारतीयों का मान सम्मान बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया है.
12:26 April 08
थोड़ी देर में जगदलपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी, भाजपा विजय संकल्प रैली में होंगे शामिल
पीएम मोदी अब से कुछ देर में जगदलपुर पहुंचेंगे. जगदलपुर हैलीपेड से सीधे आमाबाल गांव पहुंचेंगे. जहां जनसभा को संबोधित करेंगे.
10:10 April 08
pm modi bastar live updates
जगदलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के पक्ष में चुनाव प्रचार करने नारायणपुर आमाबाल गांव पहुंच रहे हैं. यहां भाजपा के विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी शामिल होंगे. इस रैली में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ 1 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का दावा भाजपा कर रही है. पीएम मोदी के दौरे से पहले बस्तर में लगातार नक्सली घटनाएं बढ़ गई है. जिसे देखते हुए सभास्थल की सिक्योरिटी 4 लेयर में की गई है. 2000 से ज्यादा जवान सभा स्थल और उसके आसपास तैनात रहेंगे.
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: पीएम सुबह सुबह 10.50 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से निकलकर सीधे 12.55 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे. 1 बजे हेलीकॉप्टर से छोटे आमाबाल के पास बने हैलीपैड पर 1: 20 बजे पहुंचेंगे. 1.30 बजे सभास्थल पहुंचेंगे. पीएम मोदी सभास्थल पर 45 मिनट रहेंगे. 2.15 बजे सभा स्थल से निकलने में बाद 2.45 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए निकल जायेंगे.
आज बस्तर लोकसभा के आमाबाल में पीएम नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली है. जो बहुत प्रभारी रहेगा. छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास देश के पीएम पर है. ये संकल्प रैली काफी प्रभावी रहेगी- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
बस्तर लोकसभा सीट: बस्तर में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव होने हैं. बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा है. भाजपा ने महेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. इस समय बस्तर में कांग्रेस का सांसद है. लेकिन साल 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद बस्तर की 9 विधानसभा सीटों में से 6 विधानसभा सीट पर बीजेपी काबिज है. ऐसे में बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर भी उत्साहित है.