ETV Bharat / state

पीएम मोदी का 74वां जन्मदिन; काशी के विधायक 75 दिन वार्डों में रहेंगे, मुहल्लों की करेंगे सफाई, समस्याओं को सुलझाएंगे - PM Modi 74th Birthday - PM MODI 74TH BIRTHDAY

विधायक 75 दिन तक अलग-अलग वार्ड के मुहल्लों में रहकर हर रोज कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खुद साफ सफाई करेंगे और क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी करेंगे. पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने वार्ड सूर्यकुण्ड में प्रवास कर कार्यक्रम की आज शुरुआत की.

Etv Bharat
पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने साथियों संग मुहल्ले में झाड़ू लगाई. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 3:24 PM IST

पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अभियान के तहत मुहल्ले में झाड़ू लगाई. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन 17 सितंबर को है. इससे पहले वाराणसी के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक ने एक अनूठा और अलग प्रयास शुरू किया है. इस प्रयास के तहत 75 दिन के वार्ड प्रवास का काम क्षेत्रीय विधायक करेंगे.

विधायक 75 दिन तक अलग-अलग वार्ड के मुहल्लों में रहकर हर रोज कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खुद साफ सफाई करेंगे और क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी करेंगे. पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने वार्ड सूर्यकुण्ड में प्रवास कर कार्यक्रम की आज शुरुआत की.

वार्ड सूर्यकुण्ड के सनातन धर्म इंटर कालेज से सटे मुहल्ले में सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में क्षेत्रीय नागरिकों ने भी सहभागिता दिखाई. अभियान के बाद स्थानीय नागरिकों ने विधायक का अभिनंदन कर, स्वच्छता शपथ ली. स्वच्छता अभियान के बाद विधायक ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया और चौपाल लगाई.

डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन से पहले 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसका समापन पीएम के जन्मदिन पर होगा. प्रतिदिन दक्षिणी विधानसभा के एक वार्ड में मैं प्रवास करूंगा. जहां क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं संग स्वच्छता अभियान चलाऊंगा और जनसंपर्क एवं चौपाल लगाने का कार्य किया जाएगा.

इस दौरान एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत प्रतिदिन पौधरोपण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों से भी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि स्वच्छ भारत का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी के आत्मा से जुड़ा हुआ संकल्प है.

यह उनका आत्मीय भाव है, जिससे देश का प्रत्येक नागरिक जुड़ चुका है. पिछले 10 वर्षों में स्वच्छता के प्रति लोगों में काफी जागरूकता आई है, जहां पूर्व में जगह जगह कूड़े का अंबार लगा रहता था, वहीं आज लोग कूड़ा सिर्फ कूड़ेदान में ही फेंकते हैं. स्वच्छता अभियान के बाद विधायक ने एक वृक्ष मां के नाम के अभियान के तहत पौधारोपण किया.

ये भी पढ़ेंः अब सपनों का आशियाना बनाना होगा आसान; अधिकारी हर रोज 2 घंटे की मदद कर दूर करेंगे पब्लिक की टेंशन

पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अभियान के तहत मुहल्ले में झाड़ू लगाई. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन 17 सितंबर को है. इससे पहले वाराणसी के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक ने एक अनूठा और अलग प्रयास शुरू किया है. इस प्रयास के तहत 75 दिन के वार्ड प्रवास का काम क्षेत्रीय विधायक करेंगे.

विधायक 75 दिन तक अलग-अलग वार्ड के मुहल्लों में रहकर हर रोज कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खुद साफ सफाई करेंगे और क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी करेंगे. पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने वार्ड सूर्यकुण्ड में प्रवास कर कार्यक्रम की आज शुरुआत की.

वार्ड सूर्यकुण्ड के सनातन धर्म इंटर कालेज से सटे मुहल्ले में सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में क्षेत्रीय नागरिकों ने भी सहभागिता दिखाई. अभियान के बाद स्थानीय नागरिकों ने विधायक का अभिनंदन कर, स्वच्छता शपथ ली. स्वच्छता अभियान के बाद विधायक ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया और चौपाल लगाई.

डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन से पहले 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसका समापन पीएम के जन्मदिन पर होगा. प्रतिदिन दक्षिणी विधानसभा के एक वार्ड में मैं प्रवास करूंगा. जहां क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं संग स्वच्छता अभियान चलाऊंगा और जनसंपर्क एवं चौपाल लगाने का कार्य किया जाएगा.

इस दौरान एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत प्रतिदिन पौधरोपण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों से भी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि स्वच्छ भारत का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी के आत्मा से जुड़ा हुआ संकल्प है.

यह उनका आत्मीय भाव है, जिससे देश का प्रत्येक नागरिक जुड़ चुका है. पिछले 10 वर्षों में स्वच्छता के प्रति लोगों में काफी जागरूकता आई है, जहां पूर्व में जगह जगह कूड़े का अंबार लगा रहता था, वहीं आज लोग कूड़ा सिर्फ कूड़ेदान में ही फेंकते हैं. स्वच्छता अभियान के बाद विधायक ने एक वृक्ष मां के नाम के अभियान के तहत पौधारोपण किया.

ये भी पढ़ेंः अब सपनों का आशियाना बनाना होगा आसान; अधिकारी हर रोज 2 घंटे की मदद कर दूर करेंगे पब्लिक की टेंशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.