ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार सोलर पंप लगाने पर किसानों को दे रही भयंकर अनुदान, जल्दी करें आवेदन - सोलर पंप पर सब्सिडी

PM Kusum Yojana: हरियाणा सरकार सोलर पंप लगाने वाले किसानों को भारी छूट दे रही है. ट्यूबवेल लगवाने के इच्छुक किसान इसका फायदा उठा सकते हैं. सोलर पंप से बिजली की बचत के साथ ही खेती की लागत में भारी कमी आती है. आइये आपको बताते हैं कि इस योजना का फायदा किसे और कैसे मिलेगा.

Subsidy on Solar Pump in Haryana
Subsidy on Solar Pump in Haryana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 9:34 PM IST

हरियाणा: बिजली की बचत और सस्ती खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है. खेती को मुनाफे का सौदा बनाकर किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसी के चलते अब हरियाणा में ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सोलर पंप लगाने पर सरकार 75 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है.

कब तक कर सकते हैं आवेदन- करनाल की अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए 19 जनवरी से विभाग में आवेदन दे सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 तक रखी गई है. ये योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान यानी पीएम कुसुम योजना के तहत चलाई जा रही है. किसानों को सोलर पंप के लिए ये सब्सिडी इसी योजना के तहत दी जा रही है.

योजना का फायदा कौन ले सकता है- डॉक्टर वैशाली शर्मा ने बताया कि सौर ऊर्जा से संचालित सोलर ट्यूबवेल के ऊपर काफी अच्छा अनुदान दिया जा रहा है. जिसका किसानों को लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों को 3 एचपी से लेकर 10 एचपी तक का सोलर पंप लगवाने के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. इस वर्ष के लक्ष्य के अनुसार लाभार्थी का चयन परिवार के वार्षिक आय और भूमि के आधार पर किया जाएगा. इसमें जो भी किसान इसका लाभ लेना चाहते हैं वो पोर्टल पर कंपनी का चयन करके अपना लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे. इसकी जानकारी उनके मोबाइल नंबर और विभाग की वेबसाइट पर दे दी जायेगी.

Subsidy on Solar Pump in Haryana
सोलर पंप पर सरकार 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है.

कैसे और कहां करें आवेदन- पूरी जानकारी देते हुए करनाल की एडीसी ने बताया कि आवेदन विभाग के पोर्टल saralharyana.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. ये पोर्टल राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए इस योजना का फायदा देने के लिए चलाया गया है. वहीं अगर इसके बारे में किसानों को और अधिक जानकारी लेनी है तो वो लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 16 में विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

योजना को किसानों तक पहुंचाने का मुख्य उद्देश्य ये है कि इस योजना के तहत बिजली और पानी की बचत की जा सके. क्योंकि पहले ही हरियाणा में कई ब्लॉक में पानी की काफी समस्या है. इस विधि से सिंचाई पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन के जरिए की जाती है. सोलर पंप लगाने से बिजली की भी बचत होती है, जिसे हम बाकी जरूरतों में इस्तेमाल किया जा सकता है. डॉक्टर वैशाली शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त, करनाल

ये भी पढ़ें- किसानों को पावर कट और बिजली बिल से मुक्ति, 75 फीसदी सब्सिडी पर खेत में लगवाइये सोलर पंप सेट, जानिए कैसे

ये भी पढ़ें- सोलर पंप पर 75% सब्सिडी दे रही हरियाणा सरकार, करीब 250 किसानों के ऑनलाइन आवेदन

ये भी पढ़ें- सिरसा: 7 हजार किसानों ने किया सोलर पंप के लिए आवेदन, विभाग ने शुरू किया सर्वे

हरियाणा: बिजली की बचत और सस्ती खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है. खेती को मुनाफे का सौदा बनाकर किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसी के चलते अब हरियाणा में ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सोलर पंप लगाने पर सरकार 75 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है.

कब तक कर सकते हैं आवेदन- करनाल की अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए 19 जनवरी से विभाग में आवेदन दे सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 तक रखी गई है. ये योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान यानी पीएम कुसुम योजना के तहत चलाई जा रही है. किसानों को सोलर पंप के लिए ये सब्सिडी इसी योजना के तहत दी जा रही है.

योजना का फायदा कौन ले सकता है- डॉक्टर वैशाली शर्मा ने बताया कि सौर ऊर्जा से संचालित सोलर ट्यूबवेल के ऊपर काफी अच्छा अनुदान दिया जा रहा है. जिसका किसानों को लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों को 3 एचपी से लेकर 10 एचपी तक का सोलर पंप लगवाने के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. इस वर्ष के लक्ष्य के अनुसार लाभार्थी का चयन परिवार के वार्षिक आय और भूमि के आधार पर किया जाएगा. इसमें जो भी किसान इसका लाभ लेना चाहते हैं वो पोर्टल पर कंपनी का चयन करके अपना लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे. इसकी जानकारी उनके मोबाइल नंबर और विभाग की वेबसाइट पर दे दी जायेगी.

Subsidy on Solar Pump in Haryana
सोलर पंप पर सरकार 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है.

कैसे और कहां करें आवेदन- पूरी जानकारी देते हुए करनाल की एडीसी ने बताया कि आवेदन विभाग के पोर्टल saralharyana.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. ये पोर्टल राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए इस योजना का फायदा देने के लिए चलाया गया है. वहीं अगर इसके बारे में किसानों को और अधिक जानकारी लेनी है तो वो लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 16 में विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

योजना को किसानों तक पहुंचाने का मुख्य उद्देश्य ये है कि इस योजना के तहत बिजली और पानी की बचत की जा सके. क्योंकि पहले ही हरियाणा में कई ब्लॉक में पानी की काफी समस्या है. इस विधि से सिंचाई पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन के जरिए की जाती है. सोलर पंप लगाने से बिजली की भी बचत होती है, जिसे हम बाकी जरूरतों में इस्तेमाल किया जा सकता है. डॉक्टर वैशाली शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त, करनाल

ये भी पढ़ें- किसानों को पावर कट और बिजली बिल से मुक्ति, 75 फीसदी सब्सिडी पर खेत में लगवाइये सोलर पंप सेट, जानिए कैसे

ये भी पढ़ें- सोलर पंप पर 75% सब्सिडी दे रही हरियाणा सरकार, करीब 250 किसानों के ऑनलाइन आवेदन

ये भी पढ़ें- सिरसा: 7 हजार किसानों ने किया सोलर पंप के लिए आवेदन, विभाग ने शुरू किया सर्वे

Last Updated : Jan 20, 2024, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.