ETV Bharat / state

आने वाली है PM किसान निधि की 17वीं किस्त, ये 3 गलती न करें किसान वरना नहीं मिलेगा फूटी कौड़ी; ऐसे चेक करें स्टेटस - pm kisan yojana 17th installment - PM KISAN YOJANA 17TH INSTALLMENT

PM KISAN YOJANA 17TH INSTALLMENT: पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का पैसा मंगलवार को पीएम मोदी काशी में आयोजित कार्यक्रम में जारी करेंगे. चलिए जानते हैं आखिर किन किसानों को इसका पैसा नहीं मिलेगा.

pm-kisan-samman-nidhi-yojana-17th-installment prime-minister-narendra-modi-release 18 june cheque status know-who-will-not-get-benefits ekyc all details in hindi
PM KISAN YOJANA 17TH INSTALLMENT (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT GFX)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 10:58 AM IST

Updated : Jun 17, 2024, 12:45 PM IST

PM KISAN YOJANA 17TH INSTALLMENT: हैदराबादः पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का पैसा मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी काशी से जारी करेंगे. देश के 9.26 करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि भेजी जाएगी. इस दौरान कुछ ऐसे किसान ऐसे भी होंगे जिन्हें इस किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. इसे लेकर दो बड़ी वजहें सामने आई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

1. KYC न कराने वाले किसानों को नहीं मिलेगा पैसा (PM KISAN SAMMAN NIDHI EKYC)
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए KYC अनिवार्य कर दी गई है. यह KYC ऑनलाइन जमा करनी है. जिन किसानों ने इस योजना की KYC नहीं कराई है, उन्हें 17वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.

pm-kisan-samman-nidhi-yojana-17th-installment prime-minister-narendra-modi-release 18 june cheque status know-who-will-not-get-benefits ekyc all details in hindi
PM KISAN YOJANA 17TH INSTALLMENT. (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT GFX)

2.भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य
किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है. बिना इसके किसान को किस्त का पात्र नहीं माना जाएगा. अगर आपने भी भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है तो आपको इस किस्त की राशि नहीं मिलेगी. भूलेखों के सत्यापन के लिए नजदीकी कृषि केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.

3. आवेदन भरते समय गलती
जिन किसानों ने आवेदन भरते समय नाम, आयु समेत अन्य जरूर जानकारी गलत भर दी है या फिर उनके खाते की डिटेल और भरी गई जानकारी में अंतर आ रहा है तो उन्हें सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा. ऐसी स्थिति में उन्हें सही जानकारी भरनी होगी तब जाकर उन्हें किस्त जारी होगी.

हर साल किसान को छह हजार रुपए की सहायता
बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल किसान के खाते में छह हजार रुपए की राशि हस्तरांतरित करती है. यह पैसा तीन किस्तों में जारी किया जाता है. इस बार इस योजना की 17वीं किस्त जारी हो रही है, जो 18 जून को पीएम मोदी काशी में जारी करेंगे.

ऐसे चेक करें किस्त स्टेटस (PM SAMMAN NIDHI STATUS CHECK)
सबसे पहले आपको वेबसाइट पर pm kisan .gov.in पर जाना होगा. इसके बाद BeneficiaryStatus पर जाकर मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आईगा. वह ओटीपी भरते ही आपको आपके खाते में पैसा भेजने से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ेंः नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास मिलेंगे 6000 सस्ते प्लॉट, YEIDA लाने जा रहा स्कीम

ये भी पढ़ेंः बारिश बस 24 घंटे दूर: सेटेलाइट मैप में देखिए कहां तक पहुंचे बादल, आपके जिले में कब से शुरू होगी झमाझम

PM KISAN YOJANA 17TH INSTALLMENT: हैदराबादः पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का पैसा मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी काशी से जारी करेंगे. देश के 9.26 करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि भेजी जाएगी. इस दौरान कुछ ऐसे किसान ऐसे भी होंगे जिन्हें इस किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. इसे लेकर दो बड़ी वजहें सामने आई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

1. KYC न कराने वाले किसानों को नहीं मिलेगा पैसा (PM KISAN SAMMAN NIDHI EKYC)
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए KYC अनिवार्य कर दी गई है. यह KYC ऑनलाइन जमा करनी है. जिन किसानों ने इस योजना की KYC नहीं कराई है, उन्हें 17वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.

pm-kisan-samman-nidhi-yojana-17th-installment prime-minister-narendra-modi-release 18 june cheque status know-who-will-not-get-benefits ekyc all details in hindi
PM KISAN YOJANA 17TH INSTALLMENT. (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT GFX)

2.भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य
किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है. बिना इसके किसान को किस्त का पात्र नहीं माना जाएगा. अगर आपने भी भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है तो आपको इस किस्त की राशि नहीं मिलेगी. भूलेखों के सत्यापन के लिए नजदीकी कृषि केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.

3. आवेदन भरते समय गलती
जिन किसानों ने आवेदन भरते समय नाम, आयु समेत अन्य जरूर जानकारी गलत भर दी है या फिर उनके खाते की डिटेल और भरी गई जानकारी में अंतर आ रहा है तो उन्हें सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा. ऐसी स्थिति में उन्हें सही जानकारी भरनी होगी तब जाकर उन्हें किस्त जारी होगी.

हर साल किसान को छह हजार रुपए की सहायता
बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल किसान के खाते में छह हजार रुपए की राशि हस्तरांतरित करती है. यह पैसा तीन किस्तों में जारी किया जाता है. इस बार इस योजना की 17वीं किस्त जारी हो रही है, जो 18 जून को पीएम मोदी काशी में जारी करेंगे.

ऐसे चेक करें किस्त स्टेटस (PM SAMMAN NIDHI STATUS CHECK)
सबसे पहले आपको वेबसाइट पर pm kisan .gov.in पर जाना होगा. इसके बाद BeneficiaryStatus पर जाकर मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आईगा. वह ओटीपी भरते ही आपको आपके खाते में पैसा भेजने से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ेंः नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास मिलेंगे 6000 सस्ते प्लॉट, YEIDA लाने जा रहा स्कीम

ये भी पढ़ेंः बारिश बस 24 घंटे दूर: सेटेलाइट मैप में देखिए कहां तक पहुंचे बादल, आपके जिले में कब से शुरू होगी झमाझम

Last Updated : Jun 17, 2024, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.