ETV Bharat / state

हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन पर भड़का अभिभावकों का गुस्सा, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने के लगाए गंभीर आरोप - Allegation on Badminton Association

Badminton Competition in Hamirpur: हमीरपुर में अणु के साई स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित स्टेट लेवल सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन पर अभिभावकों ने एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिभावकों का आरोप है कि हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता में अनियमितताएं बरती गई हैं.

HAMIRPUR BADMINTON ASSOCIATION
हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन पर भड़के अभिभावक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Jul 28, 2024, 9:21 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में अणु के साई स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित लड़कों और लड़कियों की राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ है. जिसके बाद अभिभावकों ने प्रतियोगिता परिणाम में विवाद को लेकर हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन की शिकायत की. शिकायतकर्ता अभिभावक गौरव, जगन कटोच, स्वरूप, निखिल आदि ने कहा कि हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता के दौरान मैच में अनियमितताएं बरती जा रही हैं. जिससे विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से ऐसे कोचों और लाइन मैनों की नियुक्ति की गई है, जोकि अणु के साई स्पोर्ट्स सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के परीक्षा परिणाम बता रहे हैं.

हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन पर अभिभावकों के गंभीर आरोप (ETV Bharat)

अभिभावकों ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं, अभिभावक गौरव ने कहा कि जिस मैच में अनियमितताएं बरती गई हैं, उसकी उन्होंने रिकार्डिंग रखी हुई है. यदि मैच में इस प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अनुभवी खिलाड़ियों का चयन नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि हालांकि शिकायत पर एसोसिएशन की ओर से आश्वसन दिया गया था कि मैचों में पारदर्शिता बरती जाएगी, लेकिन अभी तक कोई भी सुधार नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मुकाबलों में ऐसे खिलाड़ियों के मुकाबले करवाए गए हैं, जिनकी आयु आधार कार्ड से बिल्कुल विपरीत है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जब अभिभावकों ने आपत्ति जताई तो एसोसिएशन की ओर से कोई भी संतुष्ट जबाव नहीं दिया गया है. इसमें एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने जिला स्तर पर साल 2010 की आयु के आधार पर भाग लिया था, लेकिन अब उसकी आयु दस्तावेजों में 2008 बताई गई है. ऐसे में अन्य खिलाड़ियों का भी मनोबल टूट रहा है.

शमी सोनी, महासचिव, हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन (ETV Bharat)

बैडमिंटन एसोसिएशन का पक्ष

वहीं, इस बारे में हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव शमी सोनी ने कहा कि अणु के साई स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित लड़कों और लड़कियों की राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान अभिभावकों ने एक खिलाड़ी की आयु के संबंध में एक शिकायत दी थी. ऐसे में एसोसिएशन की ओर से संबंधित खिलाड़ी के दस्तावेज और अभिभावकों से आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड को मंगवाया गया. दस्तावेजों के आधार पर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति प्रदान की गई है.

वहीं, बैडमिंटन एसोसिएशन ज्यूरी मेंबर ने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी के खिलाफ अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया जाता है तो दूसरे खिलाड़ियों के अभिभावक अपनी शिकायत पुलिस, प्रशासन सहित शिकायत निवारण कमेटियों के पास करवा सकेंगे. हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भी इसी प्रकार का एक मामला सामने आया था, लेकिन एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ी के दस्तावेज जमा करवाकर उनकी जांच कर ली गई है. खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकता है. अगर, रेफरी और लाइनमैन शिकायत करते हैं, तो खिलाड़ी को प्रतियोगिता से बाहर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: प्राइवेट अस्पतालों का भुगतान करने में छूटे पसीने, जयराम सरकार की हिमकेयर योजना को सुखविंदर सरकार ने निजी सेक्टर में किया बंद

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में अणु के साई स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित लड़कों और लड़कियों की राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ है. जिसके बाद अभिभावकों ने प्रतियोगिता परिणाम में विवाद को लेकर हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन की शिकायत की. शिकायतकर्ता अभिभावक गौरव, जगन कटोच, स्वरूप, निखिल आदि ने कहा कि हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता के दौरान मैच में अनियमितताएं बरती जा रही हैं. जिससे विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से ऐसे कोचों और लाइन मैनों की नियुक्ति की गई है, जोकि अणु के साई स्पोर्ट्स सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के परीक्षा परिणाम बता रहे हैं.

हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन पर अभिभावकों के गंभीर आरोप (ETV Bharat)

अभिभावकों ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं, अभिभावक गौरव ने कहा कि जिस मैच में अनियमितताएं बरती गई हैं, उसकी उन्होंने रिकार्डिंग रखी हुई है. यदि मैच में इस प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अनुभवी खिलाड़ियों का चयन नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि हालांकि शिकायत पर एसोसिएशन की ओर से आश्वसन दिया गया था कि मैचों में पारदर्शिता बरती जाएगी, लेकिन अभी तक कोई भी सुधार नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मुकाबलों में ऐसे खिलाड़ियों के मुकाबले करवाए गए हैं, जिनकी आयु आधार कार्ड से बिल्कुल विपरीत है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जब अभिभावकों ने आपत्ति जताई तो एसोसिएशन की ओर से कोई भी संतुष्ट जबाव नहीं दिया गया है. इसमें एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने जिला स्तर पर साल 2010 की आयु के आधार पर भाग लिया था, लेकिन अब उसकी आयु दस्तावेजों में 2008 बताई गई है. ऐसे में अन्य खिलाड़ियों का भी मनोबल टूट रहा है.

शमी सोनी, महासचिव, हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन (ETV Bharat)

बैडमिंटन एसोसिएशन का पक्ष

वहीं, इस बारे में हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव शमी सोनी ने कहा कि अणु के साई स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित लड़कों और लड़कियों की राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान अभिभावकों ने एक खिलाड़ी की आयु के संबंध में एक शिकायत दी थी. ऐसे में एसोसिएशन की ओर से संबंधित खिलाड़ी के दस्तावेज और अभिभावकों से आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड को मंगवाया गया. दस्तावेजों के आधार पर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति प्रदान की गई है.

वहीं, बैडमिंटन एसोसिएशन ज्यूरी मेंबर ने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी के खिलाफ अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया जाता है तो दूसरे खिलाड़ियों के अभिभावक अपनी शिकायत पुलिस, प्रशासन सहित शिकायत निवारण कमेटियों के पास करवा सकेंगे. हमीरपुर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भी इसी प्रकार का एक मामला सामने आया था, लेकिन एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ी के दस्तावेज जमा करवाकर उनकी जांच कर ली गई है. खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकता है. अगर, रेफरी और लाइनमैन शिकायत करते हैं, तो खिलाड़ी को प्रतियोगिता से बाहर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: प्राइवेट अस्पतालों का भुगतान करने में छूटे पसीने, जयराम सरकार की हिमकेयर योजना को सुखविंदर सरकार ने निजी सेक्टर में किया बंद

Last Updated : Jul 28, 2024, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.