भरतपुर. अब आप घर बैठे प्रदेश की किसी भी नर्सरी में मिलने वाले पौधों की जानकारी ले सकेंगे. साथ ही ऑनलाइन पौधों की बुकिंग भी करा सकेंगे, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग के 15 दिन के अंदर नर्सरी पहुंचकर पौधे लेने होंगे वरना बुकिंग खुद-ब-खुद कैंसल हो जाएगी. साथ ही पैसे भी रिफंड नहीं होंगे. यह सुविधा लोगों को समय पर अपनी पसंद के पौधे चुनकर उनकी बुकिंग करने के लिए शुरू की गई है.
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग : वन विभाग के रेंजर जयनारायण मीणा ने बताया कि पौधों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपभोक्ताओं को वन विभाग की https://fmdss.forest.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर फॉरेस्ट नर्सरीज पर क्लिक करना होगा. उसके बाद अपना जिला और नर्सरी सेलेक्ट कर के पौधों की पूरी जानकारी ली जा सकेगी. उसके बाद स्टेप बाई स्टेप पौधा बुकिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. पौधे बुक होने के बाद बुकिंग की रसीद प्रिंट कर के संबंधित नर्सरी से पौधे लिए जा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें - नागौर को हराभरा बनाने के लिए वन विभाग का 'मिशन मानसून', 4.50 लाख पौधे लगाएगा, 1.85 लाख पौधों का वितरण होगा
रेंजर जयनारायण ने बताया कि विभाग की ओर से सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पौधों की होम डिलीवरी नहीं की जाएगी. ऐसे में उपभोक्ताओं को पौधे लेने के लिए बुकिंग के 15 दिन में खुद नर्सरी आना होगा. रेंजर मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने पौधों की दरें तय कर रखी हैं. सरकारी नर्सरियों में 5 रुपए से 15 रुपए तक के पौधे मिलेंगे. लोगों को सरकारी नर्सरियों में निजी नर्सरियों से सस्ते दामों में पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इनमें कांटेदार पौधे की दर 5 रुपए, 2 से 3 फीट के पौधे की कीमत 10 रुपए और 3 से 5 फीट तक के पौधे 15 रुपए में उपलब्ध हैं.
नर्सरी में ये पौधे हैं उपलब्ध : नर्सरी में अमरूद, अनार, अर्जुन, बांस, बेल पत्र, बोतल ब्रुश, चंपा, चांदनी, मीठा नीम, हेज, गुड़हल, गुलमोहर, हरसिंगार, हिमेलिया, इमली, जामुन, कचनार, कनेर लाल, कनेर पीली, करंज, कटहल, केशिया श्यामा, खेर, खेजडी, कोंच, लहसोडा, नागदोन , नीम, नींबू, रातरानी, पपीता, पारस पीपल, पत्थरचट्टा, पीपल, एलोवेरा, सदाबहार, सहजन, सेमल, शीशम आदि किस्म के पौधे उपलब्ध हैं. गौरतलब है कि इस बार जिले की नर्सरियों में 10 लाख से अधिक पौधे तैयार किए गए हैं, जिनका 1 जुलाई से वितरण शुरू हो चुका है.