ETV Bharat / state

राजस्थान में मां के नाम पर लगेंगे 7 करोड़ पौधे, सरकार, संस्थाएं और भाजपा कार्यकर्ता बनाएंगे प्रदेश को हरा भरा - Plantation campaign in Rajasthan - PLANTATION CAMPAIGN IN RAJASTHAN

राजस्थान में मानसून के आगमन के साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेश में पौधरोपण अभियान शुरू कर दिया है. इस बार पौधरोपण अभियान मां की स्मृति में होगा. अभियान का नाम रखा गया है 'एक पौधा मां के नाम'

Plantation campaign in Rajasthan
राजस्थान में मां के नाम पर लगेंगे 7 करोड़ पौधे (photo etv bharat alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 3:59 PM IST

राजस्थान में मां के नाम पर लगेंगे 7 करोड़ पौधे (photo etv bharat alwar)

अलवर. मानसून के आगाज के साथ ही प्रदेश में पौधे लगाने का उत्साह परवान चढ़ने लगा है. सरकार के साथ निजी संस्थाएं भी पौधरोपण के लिए आगे आने लगी है. वैसे तो मानसून के दौरान हर साल ही सरकारी एवं निजी स्तर पर पौधे लगाए जाते हैं, लेकिन इस बार खास है मां के नाम पर पौधे लगाना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत राजस्थान में 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. ये पौधे सरकार स्तर के साथ निजी संस्थाओं, अस्पतालों, स्कूलों एवं उद्यानों में लगाए जाएंगे. भाजपा कार्यकर्ता भी प्रदेश को हरा भरा बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे.

प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में मानसून के दौरान पौधे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. ये पौधे अपने पूर्वजों की याद में लगाए जा सकते हैं, मां के नाम पर लगाए जा सकते हैं, यदि मां का स्वर्गवास हो गया तो उनकी फोटो के साथ लगाए जाएंगे.

पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने की पौधरोपण महाभियान की शुरूआत, 7 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे

उन्होंने कहा कि राजस्थान में यह अभियान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रहा है. अभियान में 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. ये पौधे सरकार, एनजीओ और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए जाएंगे. वन मंत्री ने सभी से अभियान में अपने पूर्वजों व मां के नाम पर पौधे लगाने का आह्वान किया.

पौधरोपण से प्रदेश होगा हरा भरा: वन मंत्री शर्मा ने कहा कि मानसून के अवसर पर सभी को अधिकाधिक पौधे लगाने चाहिए. इससे प्रदेश हरा भरा होगा और पर्यावरण में सुधार होगा. सरकार हर स्तर पर पौधरोपण को प्रोत्साहन देकर पर्यावरण बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है.

राजस्थान में मां के नाम पर लगेंगे 7 करोड़ पौधे (photo etv bharat alwar)

अलवर. मानसून के आगाज के साथ ही प्रदेश में पौधे लगाने का उत्साह परवान चढ़ने लगा है. सरकार के साथ निजी संस्थाएं भी पौधरोपण के लिए आगे आने लगी है. वैसे तो मानसून के दौरान हर साल ही सरकारी एवं निजी स्तर पर पौधे लगाए जाते हैं, लेकिन इस बार खास है मां के नाम पर पौधे लगाना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत राजस्थान में 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. ये पौधे सरकार स्तर के साथ निजी संस्थाओं, अस्पतालों, स्कूलों एवं उद्यानों में लगाए जाएंगे. भाजपा कार्यकर्ता भी प्रदेश को हरा भरा बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे.

प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में मानसून के दौरान पौधे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. ये पौधे अपने पूर्वजों की याद में लगाए जा सकते हैं, मां के नाम पर लगाए जा सकते हैं, यदि मां का स्वर्गवास हो गया तो उनकी फोटो के साथ लगाए जाएंगे.

पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने की पौधरोपण महाभियान की शुरूआत, 7 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे

उन्होंने कहा कि राजस्थान में यह अभियान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रहा है. अभियान में 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. ये पौधे सरकार, एनजीओ और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए जाएंगे. वन मंत्री ने सभी से अभियान में अपने पूर्वजों व मां के नाम पर पौधे लगाने का आह्वान किया.

पौधरोपण से प्रदेश होगा हरा भरा: वन मंत्री शर्मा ने कहा कि मानसून के अवसर पर सभी को अधिकाधिक पौधे लगाने चाहिए. इससे प्रदेश हरा भरा होगा और पर्यावरण में सुधार होगा. सरकार हर स्तर पर पौधरोपण को प्रोत्साहन देकर पर्यावरण बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है.

Last Updated : Jul 2, 2024, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.