ETV Bharat / state

इस रूट पर डबल डेकर रोड की प्लानिंग! 7 से 8 लाख वाहन चालकों का ट्रैफिक समस्या से मिलेगी राहत - DOUBLE DECKER ROAD

जयपुर विकास प्राधिकरण डबल डेकर प्रोजेक्ट पर काम करने की प्लानिंग कर रहा है.

वाहन चालकों का बचेगा समय और ईंधन
वाहन चालकों का बचेगा समय और ईंधन (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 10:40 AM IST

जयपुर. राजधानी की सबसे व्यस्ततम रहने वाली टोंक रोड पर यातायात को सुगम बनाने के लिए 10 किलोमीटर क्षेत्र में डबल डेकर रोड बनाने की प्लानिंग की जा रही है. जयपुर विकास प्राधिकरण अजमेरी गेट से B2 बायपास रोड तक इसे विकसित करने की योजना बना रहा है. जिसमें करीब 1000 करोड़ की लागत का अनुमान लगाया जा रहा है. इससे करीब 7 से 8 लाख वाहन चालकों का समय और ईंधन की बचत होगी.

टोंक रोड पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को काम करने के लिए पहले B2 बायपास और लक्ष्मी मंदिर तिराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करते हुए अंडरपास और क्लोवर लीफ जैसे प्रोजेक्ट लाए गए. वहीं अब जयपुर विकास प्राधिकरण डबल डेकर प्रोजेक्ट पर काम करने की प्लानिंग कर रहा है. जिस तरह अजमेर रोड पर कुछ दूरी तक रोड एलिवेटेड रोड और मेट्रो कॉरिडोर देखने को मिलता है. कुछ इसी तरह का प्रोजेक्ट करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र में विकसित करने की तैयारी की जा रही है. जिसमें नीचे मुख्य टोंक रोड, फिर वाहनों के लिए एलिवेटेड और उसके ऊपर मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होगा. एलिवेटेड रोड को कुछ जगह मुख्य मार्ग पर उतारा जाएगा. तो वहीं जयपुर मेट्रो के लिए मुख्य जंक्शन पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इस संबंध में जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए कुछ नए विकल्प देखे जा रहे हैं. टोंक रोड पर डबल डेकर भी इन्हीं में से एक है. जिनके फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का काम चल रहा है. इस पर अभी अंतिम निर्णय लेना बाकी है.

पढ़ें: Rajasthan: दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर जयपुर में बनेगा राजस्थान मंडपम, जयसिंहपुरा खोर में 35 हेक्टेयर भूमि चिन्हित

हालांकि डबल डेकर रोड बनाने की प्लानिंग पहले जेएलएन रोड पर की जा रही थी. बाद में इसे टोंक रोड पर शिफ्ट करने पर सहमति बनी. इसके साथ ही सांगानेर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को मालपुरा गेट तक ले जाने पर काम किया जा रहा है. साथ ही सांगानेर रेलवे स्टेशन पर लगने वाले जाम से आमजन को निजात दिलाने की योजना भी चल रही है. इसके अलावा जयपुर विकास प्राधिकरण कर्नल होशियार सिंह मार्ग और सिरसी रोड को मास्टर प्लान के अनुसार चौड़ा करने की योजना पर भी काम कर रहा है. जेडीसी ने इन प्रोजेक्ट्स में आ रही दिक्कतों को दूर करने के भी निर्देश दिए हैं.

जयपुर. राजधानी की सबसे व्यस्ततम रहने वाली टोंक रोड पर यातायात को सुगम बनाने के लिए 10 किलोमीटर क्षेत्र में डबल डेकर रोड बनाने की प्लानिंग की जा रही है. जयपुर विकास प्राधिकरण अजमेरी गेट से B2 बायपास रोड तक इसे विकसित करने की योजना बना रहा है. जिसमें करीब 1000 करोड़ की लागत का अनुमान लगाया जा रहा है. इससे करीब 7 से 8 लाख वाहन चालकों का समय और ईंधन की बचत होगी.

टोंक रोड पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को काम करने के लिए पहले B2 बायपास और लक्ष्मी मंदिर तिराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करते हुए अंडरपास और क्लोवर लीफ जैसे प्रोजेक्ट लाए गए. वहीं अब जयपुर विकास प्राधिकरण डबल डेकर प्रोजेक्ट पर काम करने की प्लानिंग कर रहा है. जिस तरह अजमेर रोड पर कुछ दूरी तक रोड एलिवेटेड रोड और मेट्रो कॉरिडोर देखने को मिलता है. कुछ इसी तरह का प्रोजेक्ट करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र में विकसित करने की तैयारी की जा रही है. जिसमें नीचे मुख्य टोंक रोड, फिर वाहनों के लिए एलिवेटेड और उसके ऊपर मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होगा. एलिवेटेड रोड को कुछ जगह मुख्य मार्ग पर उतारा जाएगा. तो वहीं जयपुर मेट्रो के लिए मुख्य जंक्शन पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इस संबंध में जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए कुछ नए विकल्प देखे जा रहे हैं. टोंक रोड पर डबल डेकर भी इन्हीं में से एक है. जिनके फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का काम चल रहा है. इस पर अभी अंतिम निर्णय लेना बाकी है.

पढ़ें: Rajasthan: दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर जयपुर में बनेगा राजस्थान मंडपम, जयसिंहपुरा खोर में 35 हेक्टेयर भूमि चिन्हित

हालांकि डबल डेकर रोड बनाने की प्लानिंग पहले जेएलएन रोड पर की जा रही थी. बाद में इसे टोंक रोड पर शिफ्ट करने पर सहमति बनी. इसके साथ ही सांगानेर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को मालपुरा गेट तक ले जाने पर काम किया जा रहा है. साथ ही सांगानेर रेलवे स्टेशन पर लगने वाले जाम से आमजन को निजात दिलाने की योजना भी चल रही है. इसके अलावा जयपुर विकास प्राधिकरण कर्नल होशियार सिंह मार्ग और सिरसी रोड को मास्टर प्लान के अनुसार चौड़ा करने की योजना पर भी काम कर रहा है. जेडीसी ने इन प्रोजेक्ट्स में आ रही दिक्कतों को दूर करने के भी निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.