ETV Bharat / state

प्लेसमेंट कर्मचारी संघ ने घेरा विधायक आवास, नियमित करने की मांग पर अड़े - PLACEMENT EMPLOYEES PROTEST

दंतेवाड़ा में प्लेसमेंट कर्मचारियों ने विधायक आवास का घेराव किया.16 दिन से धरने पर बैठे कर्मचारी नियमित करने की मांग पर अड़े हैं.

Placement employees protest on MLA residence
प्लेसमेंट कर्मचारी संघ ने घेरा विधायक आवास (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2024, 7:47 PM IST

दंतेवाड़ा : नगरी निकाय चुनाव नजदीक आते ही नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े हैं. 29 नवंबर को प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक निवास का घेराव किया था. इसके बाद विधायक ने उनसे मिलने का वादा किया. लेकिन विधायक कर्मचारियों से मिलने सभा स्थल नहीं पहुंचे.जिसके बाद आक्रोशित प्लेसमेंट कर्मचारियों ने दोबारा विधायक निवास का घेराव किया. महिलाओं नहीं किसी से भीख मांगते हम अपना अधिकार मांगते जैसे नारे लगाते हुए हाईवोल्टेज ड्रामा किया.लेकिन जब विधायक नहीं आए तो प्रदर्शनकारी आवास के सामने ही बैठ गए.

विधायक आवास का घेराव : इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक विधायक से नहीं मिलेंगे वो नहीं जाएंगे. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे. आधे घंटे बाद विधायक अपने विधायक निवास पर पहुंचे और कुछ कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि 16 तारीख को होने वाले विधानसभा सत्र में उनकी मांगों को लेकर आवाज उठाएंगे. आश्वासन के बाद कर्मचारी लौट गए.प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष देवेंद्र ध्रुव ने बताया कि विधायक महोदय से मुलाकात हमारी हुई है और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है

प्लेसमेंट कर्मचारी संघ ने घेरा विधायक आवास (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

16 तारीख को होने वाले विधानसभा सत्र में उनकी बात रखी जाएगी. उनके आश्वासन के बाद हम अपना धरना प्रदर्शन समाप्त करते हुए वापस लौटे हैं. लेकिन हमारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. 16 तारीख को होने वाले विधानसभा सत्र में भी हमारी मांगी पूरी नहीं होती तो आने वाले निकाय चुनाव में चुनाव बहिष्कार करेंगे- देवेंद्र ध्रुव, उपाध्यक्ष प्लेसमेंट कर्मचारी संघ



वहीं महिला कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेश भर में प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 16 दिन से लगातार हड़ताल पर हैं. लेकिन सरकार अब तक उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कोई बातचीत नहीं कर रही. जिसको लेकर पूरी महिलाएं आक्रोशित हैं. हर जिले में विधायक निवास का घेराव किया जा रहा है. जिसके तहत दंतेवाड़ा में भी विधायक निवास का घेराव कर हम अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

विपक्ष पर बरसी महिलाएं : महिलाओं ने विपक्ष को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब भी चुनाव आता है तो नेता अपना वोट मांगने जनता के बीच जाते हैं परंतु जनता की समस्या को सरकार तक नहीं पहुंचते विपक्ष अपना काम विपक्ष की तरह करें 16 दिन होने को आए अब तक कोई विपक्षी पार्टी का दल हमारे धरना स्थल तक नहीं पहुंचा यह दुर्भाग्य की बात है.

नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों के बाद स्वच्छता दीदी भी हड़ताल पर

आर्थिक संकट से जूझ रहा है निगम, 5 माह से नहीं मिला वेतन, 11 दिसंबर से काम बंद की चेतावनी


भिलाई चरोदा में डायरिया का प्रकोप, 18 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत

दंतेवाड़ा : नगरी निकाय चुनाव नजदीक आते ही नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े हैं. 29 नवंबर को प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक निवास का घेराव किया था. इसके बाद विधायक ने उनसे मिलने का वादा किया. लेकिन विधायक कर्मचारियों से मिलने सभा स्थल नहीं पहुंचे.जिसके बाद आक्रोशित प्लेसमेंट कर्मचारियों ने दोबारा विधायक निवास का घेराव किया. महिलाओं नहीं किसी से भीख मांगते हम अपना अधिकार मांगते जैसे नारे लगाते हुए हाईवोल्टेज ड्रामा किया.लेकिन जब विधायक नहीं आए तो प्रदर्शनकारी आवास के सामने ही बैठ गए.

विधायक आवास का घेराव : इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक विधायक से नहीं मिलेंगे वो नहीं जाएंगे. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे. आधे घंटे बाद विधायक अपने विधायक निवास पर पहुंचे और कुछ कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि 16 तारीख को होने वाले विधानसभा सत्र में उनकी मांगों को लेकर आवाज उठाएंगे. आश्वासन के बाद कर्मचारी लौट गए.प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष देवेंद्र ध्रुव ने बताया कि विधायक महोदय से मुलाकात हमारी हुई है और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है

प्लेसमेंट कर्मचारी संघ ने घेरा विधायक आवास (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

16 तारीख को होने वाले विधानसभा सत्र में उनकी बात रखी जाएगी. उनके आश्वासन के बाद हम अपना धरना प्रदर्शन समाप्त करते हुए वापस लौटे हैं. लेकिन हमारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. 16 तारीख को होने वाले विधानसभा सत्र में भी हमारी मांगी पूरी नहीं होती तो आने वाले निकाय चुनाव में चुनाव बहिष्कार करेंगे- देवेंद्र ध्रुव, उपाध्यक्ष प्लेसमेंट कर्मचारी संघ



वहीं महिला कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेश भर में प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 16 दिन से लगातार हड़ताल पर हैं. लेकिन सरकार अब तक उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कोई बातचीत नहीं कर रही. जिसको लेकर पूरी महिलाएं आक्रोशित हैं. हर जिले में विधायक निवास का घेराव किया जा रहा है. जिसके तहत दंतेवाड़ा में भी विधायक निवास का घेराव कर हम अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

विपक्ष पर बरसी महिलाएं : महिलाओं ने विपक्ष को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब भी चुनाव आता है तो नेता अपना वोट मांगने जनता के बीच जाते हैं परंतु जनता की समस्या को सरकार तक नहीं पहुंचते विपक्ष अपना काम विपक्ष की तरह करें 16 दिन होने को आए अब तक कोई विपक्षी पार्टी का दल हमारे धरना स्थल तक नहीं पहुंचा यह दुर्भाग्य की बात है.

नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों के बाद स्वच्छता दीदी भी हड़ताल पर

आर्थिक संकट से जूझ रहा है निगम, 5 माह से नहीं मिला वेतन, 11 दिसंबर से काम बंद की चेतावनी


भिलाई चरोदा में डायरिया का प्रकोप, 18 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.