ETV Bharat / state

महासमुंद में प्लेसमैंट कैंप, 8वीं से ग्रेजुएट को अच्छी सैलरी, भारी वाहन चालक की प्रायोगिक परीक्षा स्थगित - CHHATTISGARH JOB

छत्तीसगढ़ में विभिन्न विभागों में नौकरियां निकाली गई है. कई शहरों में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया है.

CHHATTISGARH JOB
छत्तीसगढ़ में नौकरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 55 minutes ago

बैकुंठपुर: कोरिया वनमंडल बैकुंठपुर के अंतर्गत भारी वाहन चालक पद पर सीधी भर्ती के लिए प्रायोगिक परीक्षा 19 और 20 दिसंबर को ली जानी थी. लेकिन तकनीकी कारणों से ये परीक्षा स्थिगित कर दी गई है. अब इस परीक्षा के लिए नई तारीख की सूचना अलग से दी जाएगी. बैकुंठपुर वनमंडलाधिकारी ने ये जानकारी दी है.

महासमुंद में प्लेसमैंट कैंप: इधर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार की तरफ से महासमुंद में 19 दिसंबर को दो जगहों पर प्लेसमैंट कैंप लगाया जा रहा है. जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत पिथौरा में निजी क्षेत्र के नियोजक सेफ इंटेलिजन्स की तरफ से सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद. सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 पद के लिए प्लेसमैंट कैंप लगाया जा रहा है. इसके लिए 8वीं से ग्रेजुएट को मौका दिया जाएगा. वेतन 10 हजार से 12 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से दिया जाएगा.

10वीं, 12वीं, आईटीआई और पॉलिटेक्निक पास को मौका: इसी तरह अटल विहार कालोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा महासमुंद में निजी क्षेत्र के नियोजक शान्ता टेक्नो प्राइवेट लि. रायपुर एवं बॉम्बे इन्टेलिजेंस की तरफ से मशीन ऑपरेटर के 10 पद, हाइड्रो ऑपरेटर के 05 पद, जूनियर इंजीनियर के 10 पद, फिटर के 05 पद, वेल्डर के 05 पद इलेक्ट्रीशियन के 03 पद इंन्ड्रिशियल मॉर्केटिग के 05, ऑफिस बॉय के 04 पद, सीएनसी कटिंग के 05 पद, वेल्डर के 05 पद, सेक्योरिटी गार्ड के 150 पद सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पद के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों की भर्ती की जा रही है. सैलरी 9 से 18 हजार रुपए प्रतिमाह होगी.

कोरिया पीएमश्री स्कूलों में भर्ती:राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा पीएमश्री योजना के अंतर्गत चयनित स्कूलों में योग, खेल, शिक्षक, प्रशिक्षक के लिए भर्ती निकाली गई. इसके लिए एकमुश्त मानदेय 10 हजार रुपये प्रति माह निश्चित किया गया. जो मार्च 2025 तक देय होगा. मानदेय के अलावा और किसी भी तरह का भत्ता नहीं दिया जाएगा. बैकुंठपुर और सोनहत विकासखंड के पीएमश्री स्कूलों पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय चित्ताझोरपड़ी, पीएमश्री प्राथमिक शाला चरचा कॉलरी, पीएमश्री प्राथमिक बुढ़ार, पीएमश्री प्राथमिक शाला लटमा के लिए योग, खेल, शिक्षक, प्रशिक्षक के एक-एक पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. पद अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है. इसके लिए 16 दिसंबर तक आवेदन लिए गए थे.

बलौदाबाजार में रोजगार मेला, 297 पदों पर नौकरी का मौका
रात में नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया, धमतरी स्वास्थ्य विभाग में निकली है 66 पदों पर वैकेंसी
माइक्रोवाटर शेड सचिव बनने का सुनहरा मौका, घर के पास ही मिलेगी नौकरी

बैकुंठपुर: कोरिया वनमंडल बैकुंठपुर के अंतर्गत भारी वाहन चालक पद पर सीधी भर्ती के लिए प्रायोगिक परीक्षा 19 और 20 दिसंबर को ली जानी थी. लेकिन तकनीकी कारणों से ये परीक्षा स्थिगित कर दी गई है. अब इस परीक्षा के लिए नई तारीख की सूचना अलग से दी जाएगी. बैकुंठपुर वनमंडलाधिकारी ने ये जानकारी दी है.

महासमुंद में प्लेसमैंट कैंप: इधर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार की तरफ से महासमुंद में 19 दिसंबर को दो जगहों पर प्लेसमैंट कैंप लगाया जा रहा है. जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत पिथौरा में निजी क्षेत्र के नियोजक सेफ इंटेलिजन्स की तरफ से सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद. सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 पद के लिए प्लेसमैंट कैंप लगाया जा रहा है. इसके लिए 8वीं से ग्रेजुएट को मौका दिया जाएगा. वेतन 10 हजार से 12 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से दिया जाएगा.

10वीं, 12वीं, आईटीआई और पॉलिटेक्निक पास को मौका: इसी तरह अटल विहार कालोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा महासमुंद में निजी क्षेत्र के नियोजक शान्ता टेक्नो प्राइवेट लि. रायपुर एवं बॉम्बे इन्टेलिजेंस की तरफ से मशीन ऑपरेटर के 10 पद, हाइड्रो ऑपरेटर के 05 पद, जूनियर इंजीनियर के 10 पद, फिटर के 05 पद, वेल्डर के 05 पद इलेक्ट्रीशियन के 03 पद इंन्ड्रिशियल मॉर्केटिग के 05, ऑफिस बॉय के 04 पद, सीएनसी कटिंग के 05 पद, वेल्डर के 05 पद, सेक्योरिटी गार्ड के 150 पद सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पद के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों की भर्ती की जा रही है. सैलरी 9 से 18 हजार रुपए प्रतिमाह होगी.

कोरिया पीएमश्री स्कूलों में भर्ती:राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा पीएमश्री योजना के अंतर्गत चयनित स्कूलों में योग, खेल, शिक्षक, प्रशिक्षक के लिए भर्ती निकाली गई. इसके लिए एकमुश्त मानदेय 10 हजार रुपये प्रति माह निश्चित किया गया. जो मार्च 2025 तक देय होगा. मानदेय के अलावा और किसी भी तरह का भत्ता नहीं दिया जाएगा. बैकुंठपुर और सोनहत विकासखंड के पीएमश्री स्कूलों पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय चित्ताझोरपड़ी, पीएमश्री प्राथमिक शाला चरचा कॉलरी, पीएमश्री प्राथमिक बुढ़ार, पीएमश्री प्राथमिक शाला लटमा के लिए योग, खेल, शिक्षक, प्रशिक्षक के एक-एक पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. पद अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है. इसके लिए 16 दिसंबर तक आवेदन लिए गए थे.

बलौदाबाजार में रोजगार मेला, 297 पदों पर नौकरी का मौका
रात में नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया, धमतरी स्वास्थ्य विभाग में निकली है 66 पदों पर वैकेंसी
माइक्रोवाटर शेड सचिव बनने का सुनहरा मौका, घर के पास ही मिलेगी नौकरी
Last Updated : 55 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.