नई दिल्ली: राजधानी में डॉग बाइट व डॉग अटैक की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके का है, जहां शुक्रवार रात पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने आठ साल की बच्ची पर हमला कर दिया. इसके बाद लोगों ने बच्ची को कुत्ते से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कुत्ते ने बच्ची को कई जगह काट लिया था. इससे वह लहूलुहान हो गई. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जा गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.
पीड़ित बच्ची परिवार के साथ जगतपुर जिला में रहती है. शुक्रवार को वह अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान पड़ोसी के कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया. तभी कुत्ते का मालिक भी वहां पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद बच्ची को कुत्ते के गिरफ्त से छुड़ाया. हमले में बच्ची को कुत्ते ने कई जगह काटा. वहीं हमला इतना खतरनाक था कि बच्ची का दांत भी टूट गया.
यह भी पढ़ें-महिंद्रा पार्क इलाके में पिटबुल कुत्ते ने 7 साल के बच्चे को काटा, सामने आया वीडियो
पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुत्ते को हटाना चाहिए ताकि कोई और बच्चा इस तरह से घायल न हो. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह खतरनाक प्रजाति के कुत्ते ने नहीं पालना चाहिए जो लोगों के लिए जानलेवा बन जाए. गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में डॉग बाइट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इन घटनाओं में स्ट्रीट डॉग्स से लेकर पालतू कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं. कई बार तो इनकी चपेट में आकर बच्चे जान भी गंवा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: बढ़ते डॉग बाइट मामलों को लेकर निगम सख्त, रजिस्ट्रेशन शुल्क 5 गुना बढ़ा