मेरठ: जिले में रिटायर्ड दारोगा के बेटे पर पिटबुल से हमला कराया गया है. जिसके बाद दरोगा का बेटा बुरी तरह लहुलुहान हो गया. बताया जा रहा है कि पड़ोसी होमगार्ड के बेटे ने दबंगई दिखाने के लिए दारोगा के बेटे पर अपने पिटबुल से ये हमला कराया.
दुश्मनी निकालने के लिए करवाया हमला
पीड़ित कुलदीप का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले होमगार्ड के बेटे अंकुश ने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए अपने पिटबुल से उस पर हमला कराया है. जिसके बाद पिटबुल ने कुलदीप के पैर में कई जगह काट लिया. जिससे वह बुरी तरह लहुलुहान हो गया. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि पीड़ित ने उन्हें बताया कि उसके मकान के सामने ही होमगार्ड दाताराम परिवार रहता है. उसके बेटे अंकुश की दूध की डेरी है. उसने पिटबुल डॉग को पाल रखा है. कुछ दिन पहले उसके भांजे त्रिशू से कुलदीप की कहा सुनी हो गई थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने पिटबुल से कुलदीप पर हमला कराया है.
आपको बता दें कि शनिवार शाम अंकुश ने कुलदीप वर्मा पर पिटबुल छोड़ दिया था. पिटबुल के हमले से कुलदीप लहूलुहान हो गया था. कुत्ते ने कुलदीप के पैर पर कई जगह काट रखा था. कुलदीप का आरोप है कि अरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी से की पूछताछ
वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुलदीप को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां पीड़ित की ओर से अरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को थाने में बुलाकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.