किशनगंज: बिहार के किशनगंज में दूसरे चरण में मतदान हुआ था, इसी कड़ी में चुनाव की ड्यूटी से वापस लौट रहे जहानाबाद पुलिस बल के एएसआई का बस से पिस्तौल चोरी हो गई है. जहानाबाद जिला बल में पदस्थापित एएसआई राजीव कुमार सिंह किशनगंज में लोकसभा चुनाव करवाने गए थे. यहां वो मतदान के दौरान पहड़कट्टा थाना क्षेत्र के पनासी चौक पर बोर्डर सिलिंग के प्रथम पाली सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की ड्यूटी पर तैनात थे.
बस से एएसआई का बैग चोरी: मतदान केन्द्र पर 2 बजे ड्यूटी समाप्त कर एएसआई अपने आवासन स्थल स्कूल आ गए. जिसके बाद वर्दी खोल कर बैग में 9 एमएम पिस्तौल और 35 राउंड गोली और अन्य सामान रख कर करीब 3:30 बजे पहड़कट्टा स्थित नेशनल हाईवे पर किशनगंज जाने वाली बस में चढ़ गए. उन्होंने अपना बैग बस के सीट के नीचे रख दिया. बस जब किशनगंज बस स्टैंड पर करीब 4:15 बजे पहुंची तो देखा बैग सीट के नीचे नहीं है. जिसके बाद एएसआई ने बस के स्टाफ और अन्य सफर कर रहे यात्रियों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.
एएसआई ने दर्ज कराया मामला: घटना के बाद एएसआई ने जहानाबाद में अपने वरीय पदाधिकारी को सूचना दी. वहीं अधिकारियों के द्वारा थाना जाकर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद एएसआई राजीव कुमार सिंह ने किशनगंज सदर थाना पहुंचकर आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज करवाई. सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए बस स्टैंड और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.