ETV Bharat / state

VIDEO: आगरा में पाइप लाइन फूटी, लाखों लीटर गंगाजल बर्बाद, शाम को पानी की आपूर्ति हो सकती प्रभावित - Water supply affected in Agra - WATER SUPPLY AFFECTED IN AGRA

आगरा में गंगाजल की मेन पाइप लाइन फूटने से प्राचीर कैलाश मंदिर के पास बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. पाइप लाइन को ठीक करने में समय लगने से शाम को गंगाजल की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है.

WATER SUPPLY AFFECTED IN AGRA
पाइप लाइन फूटने से पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका (PHOTO source, ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 4:19 PM IST

लाखों लीटर पानी बहा (video source, ETV BHARAT)

आगरा: ताजनगरी की पानी की आपूर्ति के लिए बिछाई गई गंजाजल की मेन पाइप लाइन शनिवार की सुबह फट गई. जिसके चलते यमुना नदी के किनारे प्राचीन कैलाश मंदिर के मुख्य द्वार तक पांच फिट पानी भर गया है. साथ ही कैलाश गांव के कई घरों और दुकानें तक में पानी घुस गया है. जिसके चलते इलाके के लोग घरों में कैद हो गए. पानी का बहाव इतना तेज था कि कई छोटे जानवर उसमें बह गए.

कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी ने जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिस पर नगर निगम के साथ ही जल निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पाइप लाइन ठीक करने में जुट गए. लेकिन दोपहर दो बजे तक गंगाजल की पाइपलाइन ठीक नहीं हो सकी थी. इतना ही नहीं लाखों लीटर गंगाजल बहकर सीधे यमुना नदी में मिल गया. आशंका भी जताई जा रही है कि, पाइप लाइन ठीक नहीं होने पर शाम को गंगाजल की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है.

प्राचीन कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी ने बताया कि, शनिवार सुबह करीब 11 बजे अचानक गांव कैलाश के पास से होकर गुजरने वाली गंगाजल की मेन पाइप लाइन फट गई. पाइप लाइन करीब छह फीट चौड़ी है. पालडा से इसी पाइपलाइन से गंगाजल आगरा आता है. जो सिकंदरा और जीवन मंडी में शोधन के बाद आगरा शहर में आपूर्ति किया जाता है. जिससे ही शहर की प्यास बुझती है.

आगरा नगर निगम के कमिश्नर अंकित खंडेलवान ने बताया कि, लोगों की की सूचना पर जल निगम की टीम भेजकर पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया है. पाइपलाइन कैसे और क्यों फटी इसकी भी आगे जांच की जायेगी.

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस की अच्छी पहल; ड्यूटी के बीच महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा 2 घंटे का ऑफ, बच्चों को दे सकेंगी समय

लाखों लीटर पानी बहा (video source, ETV BHARAT)

आगरा: ताजनगरी की पानी की आपूर्ति के लिए बिछाई गई गंजाजल की मेन पाइप लाइन शनिवार की सुबह फट गई. जिसके चलते यमुना नदी के किनारे प्राचीन कैलाश मंदिर के मुख्य द्वार तक पांच फिट पानी भर गया है. साथ ही कैलाश गांव के कई घरों और दुकानें तक में पानी घुस गया है. जिसके चलते इलाके के लोग घरों में कैद हो गए. पानी का बहाव इतना तेज था कि कई छोटे जानवर उसमें बह गए.

कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी ने जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिस पर नगर निगम के साथ ही जल निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पाइप लाइन ठीक करने में जुट गए. लेकिन दोपहर दो बजे तक गंगाजल की पाइपलाइन ठीक नहीं हो सकी थी. इतना ही नहीं लाखों लीटर गंगाजल बहकर सीधे यमुना नदी में मिल गया. आशंका भी जताई जा रही है कि, पाइप लाइन ठीक नहीं होने पर शाम को गंगाजल की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है.

प्राचीन कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी ने बताया कि, शनिवार सुबह करीब 11 बजे अचानक गांव कैलाश के पास से होकर गुजरने वाली गंगाजल की मेन पाइप लाइन फट गई. पाइप लाइन करीब छह फीट चौड़ी है. पालडा से इसी पाइपलाइन से गंगाजल आगरा आता है. जो सिकंदरा और जीवन मंडी में शोधन के बाद आगरा शहर में आपूर्ति किया जाता है. जिससे ही शहर की प्यास बुझती है.

आगरा नगर निगम के कमिश्नर अंकित खंडेलवान ने बताया कि, लोगों की की सूचना पर जल निगम की टीम भेजकर पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया है. पाइपलाइन कैसे और क्यों फटी इसकी भी आगे जांच की जायेगी.

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस की अच्छी पहल; ड्यूटी के बीच महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा 2 घंटे का ऑफ, बच्चों को दे सकेंगी समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.