ETV Bharat / state

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर आबादी के करीब पहुंचा तेंदुआ, वीडियो सामने आने के बाद दहशत - Leopard terror in Pilibhit

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 10:53 AM IST

पीलीभीत में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिलगांव में गुरुवार को तेंदुआ (Leopard Terror in Pilibhit) दिखने से ग्रामीण सहमे हुए हैं. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग ने जल्द ही तेंदुआ को पकड़ने का दावा किया है.

पीलीभीत के बिलगांव में पहुंचा तेंदुआ.
पीलीभीत के बिलगांव में पहुंचा तेंदुआ. (Photo Credit: ETV Bharat)
पीलीभीत के बिलगांव में दिखा तेंदुआ. (Video Credit : ETV Bharat)

पीलीभीत : पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकला तेंदुआ बिलगांव गांव के पास पहुंच गया है. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. वहीं मानव आबादी में तेंदुआ पहुंचने की खबर से वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. वन का दावा है कि तेंदुआ की पुष्टि होने पर पिंजरा और जाल लगाकर उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.



बताया गया कि गुरुवार देर शाम पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से बाहर निकाला एक तेंदुआ शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिलगांव में रास्ते के किनारे एक गन्ने के खेत में बैठा नजर आया. रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर तेंदुए पर पड़ी तो दहशत से हाथ पांव फूल गए. राहगीरों के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हो हल्ला कर तेंदुए को भगाने की प्रयास किया. इसके चलते तेंदुआ गन्ने के खेत के अंदर भाग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से तेंदुआ के मानव आबादी के करीब पहुंचने की जानकारी मिली है. तेंदुआ को पकड़ने के लिए टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों इसी गांव में जंगल से बाहर निकले बाघ ने खूब दहशत फैलाई थी. वन विभाग की टीम के काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों को बाघ की दहशत से निजात मिली थी.



यह भी पढ़ें : पीलीभीत में तीन लोगों को जख्मी करने के बाद मौत की नींद सोया तेंदुआ, अफसरों के लिए मौत की वजह बनी पहेली

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में तेंदुए को ग्रामीणों ने दौड़ाया, जान बचाने के लिए यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ा

पीलीभीत के बिलगांव में दिखा तेंदुआ. (Video Credit : ETV Bharat)

पीलीभीत : पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकला तेंदुआ बिलगांव गांव के पास पहुंच गया है. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. वहीं मानव आबादी में तेंदुआ पहुंचने की खबर से वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. वन का दावा है कि तेंदुआ की पुष्टि होने पर पिंजरा और जाल लगाकर उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.



बताया गया कि गुरुवार देर शाम पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से बाहर निकाला एक तेंदुआ शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिलगांव में रास्ते के किनारे एक गन्ने के खेत में बैठा नजर आया. रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर तेंदुए पर पड़ी तो दहशत से हाथ पांव फूल गए. राहगीरों के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हो हल्ला कर तेंदुए को भगाने की प्रयास किया. इसके चलते तेंदुआ गन्ने के खेत के अंदर भाग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से तेंदुआ के मानव आबादी के करीब पहुंचने की जानकारी मिली है. तेंदुआ को पकड़ने के लिए टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों इसी गांव में जंगल से बाहर निकले बाघ ने खूब दहशत फैलाई थी. वन विभाग की टीम के काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों को बाघ की दहशत से निजात मिली थी.



यह भी पढ़ें : पीलीभीत में तीन लोगों को जख्मी करने के बाद मौत की नींद सोया तेंदुआ, अफसरों के लिए मौत की वजह बनी पहेली

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में तेंदुए को ग्रामीणों ने दौड़ाया, जान बचाने के लिए यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.