चंडीगढ़ : किसान आंदोलन का मामला फिर से एक बार सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट में आज जनहित याचिका लगाई गई है और प्रदर्शनकारियों को हाईवे से हटाने की मांग की गई है.
किसान आंदोलन पर जनहित याचिका दायर : सुप्रीम कोर्ट में आज एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें पंजाब में राष्ट्रीय और राज्य के राजमार्गों की रुकावट को तुरंत दूर करने का निर्देश देने की मांग की गई है. जनहित याचिका में कहा गया है कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर "कथित किसानों और किसान यूनियनों ने अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए मार्गों को अवरुद्ध कर रखा है".
9 दिसंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट : जनहित याचिका में पंजाब और हरियाणा राज्यों और भारत संघ से किसानों के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध हटाने और ये सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई है कि सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे ट्रैक किसानों के आंदोलन से बाधित ना हो. जनहित याचिका में ये निर्देश देने की मांग की गई है कि राज्यों और केंद्र को आम जनता के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित करना चाहिए. आज दायर की गई इस जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अब सोमवार यानि 9 दिसंबर को सुनवाई करेगा.
A PIL has been filed in the Supreme Court seeking direction to immediately clear the blockage of National as well as state Highways in Punjab, which it said are “encroached and blocked illegally by alleged farmers and farmer unions” at various locations in the state.
— ANI (@ANI) December 8, 2024
The PIL…
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : किसानों ने दिल्ली कूच टाला, शंभू बॉर्डर से वापस लौटे किसान, जल्द करेंगे आगे की रणनीति का खुलासा
ये भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस ने किसानों पर बरसाए फूल, शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने की जिद पर अड़े किसान
ये भी पढ़ें : कुलदीप बिश्नोई ने दिया इस्तीफा, बोले- केंद्रीय मंत्री, डिप्टी CM का पद ठुकरा चुका हूं, दिलों पर राज करना है