सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक पिकअप और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. घटना मंगलवार रात प्रतापपुर-अंबिकापुर रोड पर गोटगांवा गांव के पास हुई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूरजपुर से अंबिकापुर जाने के दौरान सड़क हादसा: पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर (सूरजपुर) क्षेत्र के गोवर्धनपुर से चार लोग एक कार में अंबिकापुर जा रहे थे, तभी उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे टमाटर से लदे मिनी वाहन से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
कार सवार 3 युवकों की मौके पर मौत: मृतकों की पहचान प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23) और पुष्पेंद्र पटेल (21) के रूप में हुई है. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इस सड़क हादसे में 21 साल का एक अन्य कार सवार और 43 साल के पिकअप ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
अंबिकापुर सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत: इससे पहले रविवार को पर्यटन स्थल मैनपाट घूमने जा रहे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. चारों रायपुर के रहने वाले थे और एक कार से मैनपाट घूमने जा रहे थे. इसी दौरान उदयपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिसमें चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. चारों युवक की उम्र 22 से 28 साल के बीच थी. पुलिस ने कोहरे की वजह से एक्सीडेंट होना बताया.