ETV Bharat / state

संभल में पिकअप ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को रौंदा, 5 की मौत; 4 घायल - sambhal road accident - SAMBHAL ROAD ACCIDENT

संभल में पिकअप ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को रौंदा दिया. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है.

Etv Bharat
बोलेरो पिकअप ने ग्रामीणों को रौंदा (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 9:25 AM IST

Updated : Sep 16, 2024, 1:28 PM IST

संभल: जिले में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद डाला. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया है. पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है. चार लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.

डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)

मामला रजपुरा थाना इलाके के अनूपशहर रोड स्थित ग्राम भोपतपुर का है जहां सोमवार सुबह 7:00 बजे के करीब भीषण हादसा हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक गांव के करीब 12 लोग जंगल जाने के लिए इकट्ठा हुए थे और सड़क किनारे बैठ गए थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही पिकअप गाड़ी ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद डाला. हादसे के बाद गाड़ी को छोड़कर चालक भाग निकला.

इसे भी पढ़े-देखें VIDEO; कार से 2 युवकों को 0.5 किलोमीटर तक घसीटा, साइड न देने को लेकर हुआ था विवाद - Accident in Sambhal


सड़क हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में पुलिस ने सभी घायलों को रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां से पांच लोगों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, कि सड़क हादसे में लीलाधर, धारामल ,ओमपाल और पूरनसिंह की मौके पर ही मौत हुई है. निरंजन ,जमुना सिंह,गंगा प्रसाद ,ओम प्रकाश और अवधेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है. एसपी ने बताया, कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़े-फिरोजाबाद में बाइक अनियंत्रित होकर मैक्स से टकराई, दो दोस्तों की मौत

संभल: जिले में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद डाला. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया है. पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है. चार लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.

डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)

मामला रजपुरा थाना इलाके के अनूपशहर रोड स्थित ग्राम भोपतपुर का है जहां सोमवार सुबह 7:00 बजे के करीब भीषण हादसा हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक गांव के करीब 12 लोग जंगल जाने के लिए इकट्ठा हुए थे और सड़क किनारे बैठ गए थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही पिकअप गाड़ी ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद डाला. हादसे के बाद गाड़ी को छोड़कर चालक भाग निकला.

इसे भी पढ़े-देखें VIDEO; कार से 2 युवकों को 0.5 किलोमीटर तक घसीटा, साइड न देने को लेकर हुआ था विवाद - Accident in Sambhal


सड़क हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में पुलिस ने सभी घायलों को रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां से पांच लोगों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, कि सड़क हादसे में लीलाधर, धारामल ,ओमपाल और पूरनसिंह की मौके पर ही मौत हुई है. निरंजन ,जमुना सिंह,गंगा प्रसाद ,ओम प्रकाश और अवधेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है. एसपी ने बताया, कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़े-फिरोजाबाद में बाइक अनियंत्रित होकर मैक्स से टकराई, दो दोस्तों की मौत

Last Updated : Sep 16, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.