राजनांदगांव: चिचोली पुलिस ने तेंदनाला के पास हुए 14 लाख के लूट के केस को सुलझा लिया है. लुटेरा कोई और नहीं बल्कि पेट्रोल पंप का मैनेजर निकला है. पुलिस ने जब जांच के दौरान मैनेजर के साथ सख्ती दिखाई तो उसने लूट के राज से पर्दा उठा दिया. पुलिस ने मैनेजर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से लूट की रकम और चाकू भी बरामद हुआ है.
पेट्रोल पंप का मैनेजर निकला लुटेरा: 27 मई को तेंदूनाला के पास कार सवार लोगों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से 14 लाख रुपए लूट लिए थे. लूट के बाद पीड़ित पंप मैनजर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. दर्ज शिकायत में कहा कि बदमाशों ने चाकू की नोक पर उससे 14 लाख लूट लिए. बदमाशों ने उसे चाकू मारकर जख्मी भी कर दिया. पुलिस ने मैनेजर राजाराम बिश्नोई की शिकायत पर जांच शुरु की. जांच के दौरान ये पता चला कि राजाराम जो भी बातें बता रहा है वो घटनास्थल पर हुए वारदात से मैच नहीं खाता है. पुलिस ने शक पुख्ता होने पर राजाराम से कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी मैनेजर टूट गया. उसने पुलिस के सामने लूट की वारदात का राज खोल दिया. आरोपी ने बताया कि वो खुद इस मामले का मास्टरमाइंड है. अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
''मैनेजर से जब हमने पूछताछ की तो उसने जो बताया वो घटनास्थल पर मिले वीडियो से मैच नहीं कर रहा था. जब हमें लूट की वारदात पर शक हुआ तो हमने कड़ाई के साथ मैनेजर से पूछताछ की. पूछताछ में मैनेजर राजाराम बिश्नोई ने कहा कि लूट की वारदात में वो खुद शामिल है. लूट की झूठी वारदात दिखाकर वो पैसे हथियाना चाहता था. लूट की इस झूठी वारदात में उसके दो साथी भी शामिल थे. जिसमें की एक मुर्गा दुकानदार भी है. वारदात को असली साबित करने के लिए आरोपी ने चाकू का जख्म भी अपने हाथ पर लगवाया''. - राहुल देव शर्मा ,एडिशनल एसपी, राजनंदगांव
पुलिस ने तीनों लोगों को किया गिरफ्तार: पेट्रोल पंप मैनजर की निशानदेही पर उसके दो साथियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गए लोगों के पास से लूट की रकम 13 लाख 40 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने कहा कि मैनजर पर शक हमें तब हुआ जब ये पता चला कि उसने कई दिनों से कैश जमा नहीं किया था. जबकी हर एक से दो दिन के भीतर कैश जमा किया जाता था.