कुल्लू: देश में केंद्र सरकार के द्वारा अब पेट्रोल व डीजल के दामों में कटौती की गई है. जिससे करोड़ों लोगों को काफी राहत मिली है. सरकार के द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में दो-दो रुपये की कटौती की गई है. ऐसे में देशभर के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की बात करें तो यहां पर भी पेट्रोल व डीजल के दाम कम होने से लोगों ने राहत महसूस की है.
वहीं, लोगों ने अब प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि वह अपने टैक्स में कटौती करें, ताकि टैक्सी चालक व अन्य वाहन चालकों को भी इसका फायदा मिल सके. जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार, ढालपुर में जब वाहन चालकों से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इस कदम को सराहनीय बताया. वाहन चालक संजय कुमार, अंचित, प्रशांत और प्रेम का कहना है कि लंबे समय के बाद एक बार फिर से केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों को काम किया गया है.
'पेट्रोल और डीजल के दाम और कम हों'
वहीं, वाहन चालकों का कहना है कि अगर सरकार इन दामों को और कम करती तो इससे वाहन चालकों को भी काफी फायदा होता. ऐसे में केंद्र सरकार पेट्रोल व डीजल के दामों को और कम करने के बारे में भी विचार करें, क्योंकि पेट्रोल व डीजल के दाम अगर काम होंगे तो इससे बाहरी राज्यों से आने वाले माल वाहक वाहनों का भाड़ा भी कम होगा और लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं भी काफी कम दामों पर मिलेंगे.
'प्रदेश सरकार भी केंद्र सरकार की तरह वैट करे कम'
इसके अलावा टैक्सी का कारोबार कर रहे वाहन चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार ने 2 रुपए पेट्रोल और डीजल पर कम किया है. वहीं, प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी अब इस पर विचार करना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस सरकार के द्वारा डीजल पर वेट बढ़ाया गया है. प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे भी केंद्र सरकार की तरह डीजल पर लगाए गए वैट को कम करें, ताकि इसे टैक्सी चालकों को फायदा हो सके और उनका कारोबार भी सही तरीके से चल सके.
ये भी पढ़ें- Hamirpur Lok Sabha Seat: लगातार 8 बार खिल चुका है कमल, क्या इस बार 'हाथ' आएगी हमीरपुर लोकसभा सीट