ETV Bharat / state

कोचिंग में छात्रों की मौत के मामले में एक और याचिका दायर, वकील ने हाईकोर्ट को पत्र लिखा - DELHI COACHING INCIDENT - DELHI COACHING INCIDENT

Delhi Coaching Center Accident: दिल्ली कोचिंग हादसे की गूंज संसद, सड़क से लेकर कोर्ट तक गूंज रही है. दिल्ली हाईकोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है. इसमें राजधानी के सभी कोचिंग सेंटरों की ऑडिट करने की मांग की गई है.

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 29, 2024, 7:15 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के RAU’S IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में तीन यूपीएससी परीक्षार्थियों की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है. नई याचिका कुटुंब नामक संस्था ने दायर किया है. वहीं, एक वकील सत्यम सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन को पत्र लिखकर दिल्ली के सभी कोचिंग संस्थाओं की तत्काल सुरक्षा आडिट करने की मांग की है.

कुटुंब नामक संस्था की ओर से वकील रुद्र विक्रम सिंह ने याचिका दायर कर कहा है कि इस मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जाए. याचिका में मांग की गई है कि दिल्ली में चल रहे कोचिंग संस्थानों के अनाधिकृत व्यावसायिक निर्माण और बिना किसी मानक के चलाए जाने की जांच का दिशा-निर्देश जारी किया जाए. कहा गया है कि विभागों के अधिकारियों के भ्रष्टाचार की वजह से पिछले कुछ सालों में कई जानें चली गईं. याचिका में दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली फायर सर्विस को पक्षकार बनाया गया है.

कोचिंग सेंटर और लाईब्रेरी की हो ऑडिटः वकील सत्यम सिंह ने कार्यकारी चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली के सभी कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरीज का सुरक्षा ऑडिट कराया जाए. पत्र में मांग की गई है कि दिल्ली नगर निगम के सभी नियमों, आग से सुरक्षा संबंधी नियमों और बिल्डिंग से जुड़े सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए.

पत्र में कहा गया है कि बाढ़ से सुरक्षा से उपकरण स्थापित किए जाएं और नालियों की उचित व्यवस्था हो खासकर बेसमेंट के लिए. पत्र में मांग की गई है कि इस पत्र पर हाईकोर्ट स्वत: संज्ञान ले और कार्यवाही करे. इसके पहले एक राष्ट्रीय प्रवासी मंच की ओर से वकील एपी सिंह ने एक याचिका दायर किया है. इसमें दिल्ली के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों की सुरक्षा के लिए उपाय करने की मांग की गई है.

नई दिल्लीः दिल्ली के RAU’S IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में तीन यूपीएससी परीक्षार्थियों की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है. नई याचिका कुटुंब नामक संस्था ने दायर किया है. वहीं, एक वकील सत्यम सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन को पत्र लिखकर दिल्ली के सभी कोचिंग संस्थाओं की तत्काल सुरक्षा आडिट करने की मांग की है.

कुटुंब नामक संस्था की ओर से वकील रुद्र विक्रम सिंह ने याचिका दायर कर कहा है कि इस मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जाए. याचिका में मांग की गई है कि दिल्ली में चल रहे कोचिंग संस्थानों के अनाधिकृत व्यावसायिक निर्माण और बिना किसी मानक के चलाए जाने की जांच का दिशा-निर्देश जारी किया जाए. कहा गया है कि विभागों के अधिकारियों के भ्रष्टाचार की वजह से पिछले कुछ सालों में कई जानें चली गईं. याचिका में दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली फायर सर्विस को पक्षकार बनाया गया है.

कोचिंग सेंटर और लाईब्रेरी की हो ऑडिटः वकील सत्यम सिंह ने कार्यकारी चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली के सभी कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरीज का सुरक्षा ऑडिट कराया जाए. पत्र में मांग की गई है कि दिल्ली नगर निगम के सभी नियमों, आग से सुरक्षा संबंधी नियमों और बिल्डिंग से जुड़े सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए.

पत्र में कहा गया है कि बाढ़ से सुरक्षा से उपकरण स्थापित किए जाएं और नालियों की उचित व्यवस्था हो खासकर बेसमेंट के लिए. पत्र में मांग की गई है कि इस पत्र पर हाईकोर्ट स्वत: संज्ञान ले और कार्यवाही करे. इसके पहले एक राष्ट्रीय प्रवासी मंच की ओर से वकील एपी सिंह ने एक याचिका दायर किया है. इसमें दिल्ली के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों की सुरक्षा के लिए उपाय करने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ेंः Rau's IAS कोचिंग हादसे से आक्रोश का माहौल, स्टूडेंट्स से लेकर परिवार तक सभी में गुस्सा, जानिए- अब तक क्या हुआ ?

यह भी पढ़ेंः कोच‍िंग सेंटर हादसा मामले में JE बर्खास्‍त, AE सस्‍पेंड, एग्‍जीक्‍यूट‍िव इंजीन‍ियर को मेमो जारी कर मांगा जवाब

यह भी पढ़ेंः UPSC स्टूडेंट्स ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, कहा- दिल्ली सरकार और MCD के कारण जी रहे नरकीय जीवन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.