ETV Bharat / state

पुलिस को फोन कर बोला- 26 जनवरी को सीएम योगी को मार दूंगा गोली, गिरफ्तार - BAREILLY NEWS

पुलिस ने बताया- पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी, करता रहता है इस तरह की हरकतें.

बरेली में पुलिस को फोन कर सीएम को धमकी देने वाला गिरफ्तार.
बरेली में पुलिस को फोन कर सीएम को धमकी देने वाला गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

बरेली: डायल 112 पर फोन कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी गई. पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले ने धमकी दी कि 26 जनवरी को वह सीएम को गोली मार देगा. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों से गालीगलौज की. जिसके बाद पुलिस ने नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदी है.

पुलिस के मुताबिक इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल कुमार ने बीते मंगलवार डायल 112 को कॉल कर धमकी दी थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 26 जनवरी को गोली मार देगा. इतना ही नहीं, उससे पहले डायल 112 की पीआरवीकी टीम के साथ फोन गाली गलौज की. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शरू की. जल्द ही अनिल कुमार की पहचान हो गई. इसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. धमकी देने के आरोप में उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक अनिल नशे का आदी है.

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि अनिल कुमार ने डायल 112 पर मंगलवार रात को फोन किया था. अनिल कुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज भी की थी. अनिल नशे का आदी है और आए दिन इस तरह का काम करता है. इस बार उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

झांसी में खेत पर काम कर रहे किसानों की बाइक चोरी करने वाला गिरफ्तार: गुरुवार को एसपी देहात गोपी नाथ सोनी ने बताया कि किसानों की बाइक चोरी करने वाले गुरसराय के परकोटा नारायण पुरा निवासी अरुण प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. अरुण खेत में काम करने वाले किसानों की बाइक चोर कर लेता था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सात चोरी की बाइक बरामद की गयीं. उसके खिलाफ झांसी, जालौन और हमीरपुर जिलों में 7 मामले दर्ज हैं. उसके साथी अंशुल यादव को भी ट्रेस कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : माफिया अतीक के भाई के साले सद्दाम की जमानत मंजूर, बरेली जेल में अशरफ को पहुंचाता था मदद - HIGH COURT NEWS

बरेली: डायल 112 पर फोन कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी गई. पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले ने धमकी दी कि 26 जनवरी को वह सीएम को गोली मार देगा. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों से गालीगलौज की. जिसके बाद पुलिस ने नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदी है.

पुलिस के मुताबिक इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल कुमार ने बीते मंगलवार डायल 112 को कॉल कर धमकी दी थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 26 जनवरी को गोली मार देगा. इतना ही नहीं, उससे पहले डायल 112 की पीआरवीकी टीम के साथ फोन गाली गलौज की. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शरू की. जल्द ही अनिल कुमार की पहचान हो गई. इसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. धमकी देने के आरोप में उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक अनिल नशे का आदी है.

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि अनिल कुमार ने डायल 112 पर मंगलवार रात को फोन किया था. अनिल कुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज भी की थी. अनिल नशे का आदी है और आए दिन इस तरह का काम करता है. इस बार उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

झांसी में खेत पर काम कर रहे किसानों की बाइक चोरी करने वाला गिरफ्तार: गुरुवार को एसपी देहात गोपी नाथ सोनी ने बताया कि किसानों की बाइक चोरी करने वाले गुरसराय के परकोटा नारायण पुरा निवासी अरुण प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. अरुण खेत में काम करने वाले किसानों की बाइक चोर कर लेता था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सात चोरी की बाइक बरामद की गयीं. उसके खिलाफ झांसी, जालौन और हमीरपुर जिलों में 7 मामले दर्ज हैं. उसके साथी अंशुल यादव को भी ट्रेस कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : माफिया अतीक के भाई के साले सद्दाम की जमानत मंजूर, बरेली जेल में अशरफ को पहुंचाता था मदद - HIGH COURT NEWS

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.