ETV Bharat / state

मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तारी का डर दिखाकर व्यक्ति से 47 लाख रुपए ठगे, मुकदमा दर्ज - dehradun cyber crime

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 11, 2024, 9:06 AM IST

Dehradun Money Laundering Case देहरादून में एक व्यक्ति को साइबर ठग ने लाखों रुपए का चूना लगा दिया. साइबर ठग ने व्यक्ति को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर 47 लाख रुपए की ठगी कर ली. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Dehradun Money Laundering Case
मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तारी का डर दिखाकर की ठगी (Photo-Etv Bharat)

देहरादून: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर जीएमएस रोड निवासी व्यक्ति से साइबर ठगों ने 47 लाख रुपए की ठगी कर डाली. व्यक्ति की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जीएमएस रोड निवासी जगदीश प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई है कि 4 अगस्त को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और फोनकर्ता ने एक नंबर भेजा और कहा की यह नंबर आपका है.पीड़ित के मना करने पर व्यक्ति ने कहा कि वह राजीव सिन्हा मुंबई कोलाबा स्टेशन से बात कर रहा है और आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है और अरेस्ट वारंट निकला है.फोनकर्ता ने पीड़ित को डराया कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस है. इसके बाद फोनकर्ता ने पीड़ित से पूछा कि आपका खाता केनरा बैंक में है तो पीड़ित ने मना कर दिया.

फिर फोनकर्ता ने पीड़ित को धमकाया कि आपने नरेश गोयल के लिए मनी लॉन्ड्रिंग की है और आपने सहयोग किया तो वारंट रुकवा दिया जा सकता है.इसके बाद फोनकर्ता ने केस से बचने के लिए सीबीआई और जस्टिस के नाम पत्र भी लिखाया और तत्काल खाते में 47 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया.उसके बाद पीड़ित ने 5 अगस्त को फोनकर्ता के बताए खाते में 47 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.पीड़ित ने जब अपने परिचित को पूरा मामला बताया तो उनको अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. सीओ साइबर थाना अंकुश मिश्रा ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.साथ ही साइबर पुलिस द्वारा खाते की जांच की जा रही है, जिन खाते में रुपए ट्रांसफर हुए थे.

पढ़ें-मालिश के बहाने 'माल' पर नजर, शातिर की साजिश का हुआ पर्दाफाश, पहुंचा जेल

देहरादून: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर जीएमएस रोड निवासी व्यक्ति से साइबर ठगों ने 47 लाख रुपए की ठगी कर डाली. व्यक्ति की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जीएमएस रोड निवासी जगदीश प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई है कि 4 अगस्त को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और फोनकर्ता ने एक नंबर भेजा और कहा की यह नंबर आपका है.पीड़ित के मना करने पर व्यक्ति ने कहा कि वह राजीव सिन्हा मुंबई कोलाबा स्टेशन से बात कर रहा है और आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है और अरेस्ट वारंट निकला है.फोनकर्ता ने पीड़ित को डराया कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस है. इसके बाद फोनकर्ता ने पीड़ित से पूछा कि आपका खाता केनरा बैंक में है तो पीड़ित ने मना कर दिया.

फिर फोनकर्ता ने पीड़ित को धमकाया कि आपने नरेश गोयल के लिए मनी लॉन्ड्रिंग की है और आपने सहयोग किया तो वारंट रुकवा दिया जा सकता है.इसके बाद फोनकर्ता ने केस से बचने के लिए सीबीआई और जस्टिस के नाम पत्र भी लिखाया और तत्काल खाते में 47 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया.उसके बाद पीड़ित ने 5 अगस्त को फोनकर्ता के बताए खाते में 47 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.पीड़ित ने जब अपने परिचित को पूरा मामला बताया तो उनको अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. सीओ साइबर थाना अंकुश मिश्रा ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.साथ ही साइबर पुलिस द्वारा खाते की जांच की जा रही है, जिन खाते में रुपए ट्रांसफर हुए थे.

पढ़ें-मालिश के बहाने 'माल' पर नजर, शातिर की साजिश का हुआ पर्दाफाश, पहुंचा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.