पटना: राजधानी पटना के एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के शबजपुरा कृषि फार्म के पास एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
बाउंड्री में प्रवाह हो रही थी करंट: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में मौजूद कृषि फॉर्म बाउंड्री के पास बिजली पोल को अंजाने में एक व्यक्ति ने छू लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं,घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी थाना अध्यक्ष शफिर आलम अपने दलबल के घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये पटना एम्स भेज दिया हैं.
मृतक की हुई पहचान: मृतक की पहचान अमरजीत कुमार के रूप में हुई है, जो बाढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक के परिजन को पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये एम्स भजे दिया है.
पोल की चपेट में आने से मौत: बताया जा रहा कि फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन के आउटर से उतरकर जाने के क्रम अमरजीत कुमार सबजपुरा कृषि फॉर्म का चार दिवारी फांद रहा होगा. उसी क्रम में बजली प्रवाहित पोल की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
"ट्रेन से उतरकर बाउंड्री के रास्ते से व्यक्ति जा रहा था. तभी बिजली की पोल से बिजली प्रवाहित हो रही थी. उसी की चपेट में आने से मौत हो गई. टीम आगे की जांच कर रही है." - शाफिर आलम, फुलवारी शरीफ थाना
छपरा में भी हुआ हादसा: बता दें कि अभी इसी हफ्ते छपरा में सोमवार एक बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गयी. बिजली बनाने के लिए खंभे पर चढ़ा बिजली मिस्त्री करंट लगने से नीचे गिर पड़ा और दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. घटना की सूचना दिए जाने के बाद बिजली विभाग के कोई अधिकारी नही पहुंचे तो ग्रामीण आक्रोश हो गये और शव को परसा चौक पर रखकर यातायात जाम कर दिया था.
इसे भी पढ़े- बिजली के पोल पर चढ़े मिस्त्री की करंट लगने से मौत, परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम