हल्द्वानी: नैनीताल जिले में लालकुआं के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बुधवार दो अक्टूबर को व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बुधवार को रेलवे के गेटमैन ने अधिकारियों को शव पड़े होने की सूचना दी. मौके पर पहुंची लालकुआं कोतवाली पुलिस और आरपीएफ ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है.
मृतक की शिनाख्त बिशन राम आगरी उर्फ बब्लू उम्र 53 वर्ष पुत्र मोहन राम आगरी निवासी मोटाहल्दू किशनपुर सकुलिया के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बिशन राम आगरी मंगलवार देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन में निकले, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं लगा.
वहीं बुधवार सुबह को मोतीनगर रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन ने रेल पटरी पर शव पड़ा देखा, तो उसने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी. वहीं मौके पर पहुंची लालकुआं पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि बिशन राम आगरी वाहन चलाता था, उसकी छह बेटियां हैं, जिसमें से एक बेटी का विवाह हो चुका है. बताया जा रहा है कि देर रात को बिशन राम किसी ट्रेन की चपेट में आ गया. परिजनों के मुताबिक बिशन राम खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे.
लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सहीं कारणों का पता चल सकेगा. प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पढ़ें---