रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. युवक ने अपने ही साझेदार पर 16 लाख रुपए की रकम हड़पने का आरोप लगाया है. युवक का आरोप है कि रकम वापस मांगने पर उसका साझेदार झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है. इस मामले में युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप एन्क्लेव कॉलोनी का निवासी तुषार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने साझेदारी में विदेश जाने वाले लोगों की काउंसलिंग के लिए दफ्तर खोला था. उसके एक साझेदार ने उससे 42 लाख रुपए उधार लिए थे. रुपए लेने के कुछ दिन बाद ही साझेदार ने करीब 26 लाख रुपए की रकम वापस कर दी और बाकी की रकम कुछ दिनों बाद देने का वादा किया था.
तुषार का आरोप है कि कई बार मांगने पर भी उसने रकम वापस नहीं की है. आरोप है कि रकम वापस देने का दबाव बनाने पर साझेदार झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है. तुषार ने आरोप लगाया कि मोबाइल पर कॉल कर साझेदार अभद्रता कर रहा है. युवक ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है.
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद चमोली में बिगड़े हालात! नंदानगर में जमकर हुआ बवाल, दुकान में तोड़फोड़