ऋषिकेश: हरिद्वार ऋषिकेश के बीच श्यामपुर फाटक पर लगने वाले जाम से अब लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी. दरअसल एनएचपीडब्लयूडी की डिमांड पर रेलवे ने फाटक का चौड़ीकरण का काम पूरा कर दिया है. जिससे अब हरिद्वार-ऋषिकेश से आने-जाने वाला ट्रैफिक अब अलग-अलग रेलवे फाटक से गुजरेगा. इसी बीच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने फाटक चौड़ीकरण होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है.
फाटक चौड़ीकरण नहीं होने से ट्रैफिक की बनी थी स्थिति: बता दें कि अभी तक एनएसपीडब्लयूडी की ओर से फाटक के दूसरी तरफ वैली ब्रिज लगाकर लोगों को जाम से राहत दिलाने की कोशिश की गई थी, लेकिन फाटक चौड़ीकरण नहीं होने की वजह से ट्रैफिक की स्थिति बनी रहती थी, जो आज से खत्म हो गई है. जिससे लोगों को जाम से काफी हद तक राहत मिल गई है.
75 लाख रुपए की लागत से चौड़ीकरण का काम हुआ पूरा: स्थानीय लोगों ने बताया कि कई साल बाद टूरिस्ट सीजन होने के बावजूद रेलवे फाटक पर लोगों के वाहन आराम से आवागमन करते हुए देखे जा रहे हैं. एंबुलेंस भी जाम में फंसती नजर नहीं आ रही है. बता दें कि 75 लाख रुपए की लागत से रेलवे ने रेलवे फाटक को चौड़ा करने का काम पूरा किया है, जबकि करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से वैली ब्रिज और सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा हो गया है.
ये भी पढ़ें-