ETV Bharat / state

मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर गरजे लोग, कोटद्वार में सड़कों पर उतरा जन सैलाब - मूलनिवास स्वाभिमान रैली कोटद्वार

Mool Niwas Swabhiman Rally Kotdwar कोटद्वार मूल निवास स्वाभिमान रैली में जन सैलाब उमड़ा. इस दौरान युवाओं ने मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करने की मांग की.

Mool Niwas Swabhiman Rally Kotdwar
मूल निवास और भू कानून की मांग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 18, 2024, 3:44 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 4:43 PM IST

मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर गरजे लोग

कोटद्वार: उत्तराखंड में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करने की मांग लगातार हो रही है. जिसे लेकर स्वाभिमान रैली निकाली जा रही है. इसी कड़ी में कोटद्वार में सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. जहां सभी ने एक सुर में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करने की मांग उठाई. वहीं, मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने कोटद्वार एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

Mool Niwas Swabhiman Rally Kotdwar
कोटद्वार में मूल निवास और भू कानून की मांग

दरअसल, मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर कोटद्वार के देवी मंदिर से झंडा चौक तहसील स्वाभिमान रैली निकाली गई. इस मूल निवास स्वाभिमान रैली में भारी जनसमर्थन देखने को मिला. इस दौरान लोग ढोल नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरे और सरकार को जगाने का प्रयास किया. वहीं, भारी भीड़ को देखते हुए कोटद्वार में जगह-जगह भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था.

Mool Niwas Swabhiman Rally Kotdwar
सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग

स्थानीय निवासी कुसुम लता पांडेय ने बताया कि उत्तराखंड अस्तित्व से पहले उत्तर प्रदेश की सरकार में हमें मूल निवास प्रमाण दिया जाता रहा है, लेकिन उत्तराखंड राज्य गठन के बाद राज्य वासियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. जो मूल निवासियों के हकों पर कुठाराघात है. वहीं, कांग्रेस महिला नेत्री रंजना रावत ने कहा कि उत्तराखंड के अस्तित्व को बचाने के लिए सरकार को सशक्त भू कानून और मूल निवास लागू करना चाहिए.

Mool Niwas Swabhiman Rally Kotdwar
कोटद्वार में मूल निवास स्वाभिमान रैली

वहीं, कोटद्वार उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि रैली में भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. ताकि, कोई रैली की आड़ में अराजकता न फैला सके. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली थी. वहीं, समन्वय संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा हैं. जिसे आगे फॉरवर्ड कर दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले स्वाभिमान रैली देहरादून, हल्द्वानी, टिहरी में निकल चुकी है.

ये भी पढ़ें-

मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर गरजे लोग

कोटद्वार: उत्तराखंड में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करने की मांग लगातार हो रही है. जिसे लेकर स्वाभिमान रैली निकाली जा रही है. इसी कड़ी में कोटद्वार में सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. जहां सभी ने एक सुर में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करने की मांग उठाई. वहीं, मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने कोटद्वार एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

Mool Niwas Swabhiman Rally Kotdwar
कोटद्वार में मूल निवास और भू कानून की मांग

दरअसल, मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर कोटद्वार के देवी मंदिर से झंडा चौक तहसील स्वाभिमान रैली निकाली गई. इस मूल निवास स्वाभिमान रैली में भारी जनसमर्थन देखने को मिला. इस दौरान लोग ढोल नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरे और सरकार को जगाने का प्रयास किया. वहीं, भारी भीड़ को देखते हुए कोटद्वार में जगह-जगह भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था.

Mool Niwas Swabhiman Rally Kotdwar
सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग

स्थानीय निवासी कुसुम लता पांडेय ने बताया कि उत्तराखंड अस्तित्व से पहले उत्तर प्रदेश की सरकार में हमें मूल निवास प्रमाण दिया जाता रहा है, लेकिन उत्तराखंड राज्य गठन के बाद राज्य वासियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. जो मूल निवासियों के हकों पर कुठाराघात है. वहीं, कांग्रेस महिला नेत्री रंजना रावत ने कहा कि उत्तराखंड के अस्तित्व को बचाने के लिए सरकार को सशक्त भू कानून और मूल निवास लागू करना चाहिए.

Mool Niwas Swabhiman Rally Kotdwar
कोटद्वार में मूल निवास स्वाभिमान रैली

वहीं, कोटद्वार उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि रैली में भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. ताकि, कोई रैली की आड़ में अराजकता न फैला सके. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली थी. वहीं, समन्वय संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा हैं. जिसे आगे फॉरवर्ड कर दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले स्वाभिमान रैली देहरादून, हल्द्वानी, टिहरी में निकल चुकी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 18, 2024, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.