ETV Bharat / state

बदलता मौसम हुआ जानलेवा! सामने आने लगे डेंगू और मलेरिया के मरीज - Severe heat in haldwani

Severe Heat In Haldwani उत्तराखंड में भीषण गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से डेंगू, मलेरिया के मरीज भी सामने आने लगे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ में आ गया है और समय रहते हुए टीमों का गठन कर फॉगिंग शुरू कर दिया है.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 1, 2024, 5:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: हर साल मानसून में लोगों को डेंगू, मलेरिया सहित मक्खी-मच्छर जनित रोगों से जूझना पड़ता है, लेकिन इस साल भीषण गर्मी की वजह से शहर में मक्खी- मच्छर पनपने लगे हैं. ऐसे में नगर-निगम और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. जिसके तहत राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी किया है और तैयारियां शुरू कर दी हैं.

संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रख रही टीम: बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले बार के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रख रही है और डेंगू समेत मलेरिया की स्क्रीनिंग सहित घरों का स्थलीय निरीक्षण कर रही है. वहीं, भीषण गर्मी का इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है. आलम ये है कि कुत्ते, बिल्लियां और अन्य छोटे जानवरों में उल्टी और दस्त की शिकायतों के मामले बढ़ गए हैं. जिससे पशु चिकित्सक ने लोगों से अपने पालतू जानवरों की सही से देखभाल करने की सलाह दी है.

स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग करना किया शुरू: नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कांडपाल और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि चिकनगुनिया, डेंगू और मलेरिया, टाइफाइड और डायरिया से पीड़ित मरीज सामने आने लगे हैं, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर टीमों का गठन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा फॉगिंग और दवा का छिड़काव सहित सैंपल कलेक्शन करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा आशाओं को प्रशिक्षण दे दिया गया है, ताकि आशा कार्यकर्ता घर जाकर इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक और डाटा कलेक्शन कर सकें.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: हर साल मानसून में लोगों को डेंगू, मलेरिया सहित मक्खी-मच्छर जनित रोगों से जूझना पड़ता है, लेकिन इस साल भीषण गर्मी की वजह से शहर में मक्खी- मच्छर पनपने लगे हैं. ऐसे में नगर-निगम और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. जिसके तहत राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी किया है और तैयारियां शुरू कर दी हैं.

संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रख रही टीम: बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले बार के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रख रही है और डेंगू समेत मलेरिया की स्क्रीनिंग सहित घरों का स्थलीय निरीक्षण कर रही है. वहीं, भीषण गर्मी का इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है. आलम ये है कि कुत्ते, बिल्लियां और अन्य छोटे जानवरों में उल्टी और दस्त की शिकायतों के मामले बढ़ गए हैं. जिससे पशु चिकित्सक ने लोगों से अपने पालतू जानवरों की सही से देखभाल करने की सलाह दी है.

स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग करना किया शुरू: नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कांडपाल और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि चिकनगुनिया, डेंगू और मलेरिया, टाइफाइड और डायरिया से पीड़ित मरीज सामने आने लगे हैं, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर टीमों का गठन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा फॉगिंग और दवा का छिड़काव सहित सैंपल कलेक्शन करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा आशाओं को प्रशिक्षण दे दिया गया है, ताकि आशा कार्यकर्ता घर जाकर इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक और डाटा कलेक्शन कर सकें.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.