ETV Bharat / state

युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में लगाई आग, सड़क जाम - ACCIDENT IN PAKUR

पाकुड़ में युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया और सड़क भी जाम कर दी.

Pakur road accident
आग लगा हुआ ट्रैक्टर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2024, 9:58 PM IST

पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी और महेशपुर पाकुड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक नहीं सुनी और सड़क जाम करते रहे.

मिली जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर गांव निवासी 17 वर्षीय बिट्टू टुडू अपने खेत से धान लाने जा रहा था, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह वहीं गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही परिजन समेत आसपास के ग्रामीण पहुंचे और बिट्टू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में लगाई आग (ईटीवी भारत)

आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी और सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात दल बल के साथ पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. मौके पर मौजूद पुलिस ने सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिस की एक न सुनी. उल्टे ग्रामीण पुलिस से ही हाथापाई पर उतर आए.

स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने सूझबूझ से काम लिया और अपने वरीय अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही समाज के गणमान्य लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत शुरू की. थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों और मृतक के परिजनों से बातचीत चल रही है.

यह भी पढ़ें:

दुमका में लाइन होटल में घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक, महिला कर्मी की दर्दनाक मौत

दो बाइकों की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

बोकारो में ट्रेन एक्सीडेंट: दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, हादसे में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पलटे, वंदे भारत सहित कई का परिचालन प्रभावित

पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी और महेशपुर पाकुड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक नहीं सुनी और सड़क जाम करते रहे.

मिली जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर गांव निवासी 17 वर्षीय बिट्टू टुडू अपने खेत से धान लाने जा रहा था, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह वहीं गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही परिजन समेत आसपास के ग्रामीण पहुंचे और बिट्टू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में लगाई आग (ईटीवी भारत)

आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी और सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात दल बल के साथ पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. मौके पर मौजूद पुलिस ने सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिस की एक न सुनी. उल्टे ग्रामीण पुलिस से ही हाथापाई पर उतर आए.

स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने सूझबूझ से काम लिया और अपने वरीय अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही समाज के गणमान्य लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत शुरू की. थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों और मृतक के परिजनों से बातचीत चल रही है.

यह भी पढ़ें:

दुमका में लाइन होटल में घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक, महिला कर्मी की दर्दनाक मौत

दो बाइकों की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

बोकारो में ट्रेन एक्सीडेंट: दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, हादसे में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पलटे, वंदे भारत सहित कई का परिचालन प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.