ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: शिक्षा, रोजगार और भ्रष्टाचार है लातेहार में चुनाव का मुख्य मुद्दा - LATEHARS ELECTION ISSUE

लातेहार के लोगों का मूल मुद्दा शिक्षा, रोजगार और भ्रष्टाचार है. लोग इन समस्याओं का हल चाहते हैं.

people-said-main-issues-education-employment-corruption-in-election-latehar
लातेहार के मतदाता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2024, 5:37 PM IST

लातेहार: झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. अपने-अपने मुद्दों को लेकर प्रत्याशी जनता को लुभाने के जुगाड़ में लग गए हैं. इधर चुनाव की घोषणा के साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व के सबसे प्रमुख कड़ी आम जनता भी अपने मुद्दों को लेकर मुखर हो गई है. लातेहार जिले में बरसों से चली आ रही शिक्षा और रोजगार ही लोगों का प्रमुख मुद्दा है.

दरअसल लातेहार विधानसभा क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से स्थानीय लोगों के द्वारा सरकारी डिग्री कॉलेज और रोजगार के लिए उद्योग धंधे की स्थापना की मांग की जाती रही है. चुनाव के समय इन मुद्दों को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के द्वारा आश्वासन भी दिया जाता है कि यहां शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के लिए बेहतर साधन की भी व्यवस्था कराई जाएगी. परंतु दुर्भाग्य है कि आज तक लातेहार जिले में रोजगार के लिए एक भी उद्योग धंधों की स्थापना नहीं की गई है.

लातेहार से संवादाता राजीव कुमार की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

लातेहार जिला मुख्यालय में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है, जहां जाकर यहां के बच्चे उसे शिक्षा हासिल कर सकें. इसके अलावा राज्य के अन्य विधानसभा क्षेत्र की तरह ही लातेहार में भी भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार पर नियंत्रण को लेकर किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के कारण लोगों में नाराजगी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में स्थानीय लोग भ्रष्टाचार को भी एक बड़ा मुद्दा मान रहे हैं.

कोलियरी खुले पर स्थानीय लोगों के लिए नहीं हुआ रोजगार का सृजन

लातेहार विधानसभा क्षेत्र में विगत कुछ वर्षों के अंतराल में कोलियरी तो खोले गए हैं, लेकिन इसका लाभ स्थानीय लोगों को बिल्कुल भी नहीं हुआ है. कोयला का मुनाफा बड़े व्यवसायी और कोयला माफिया उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों के हिस्से में सिर्फ धूल और बीमारी आई है. इस गंभीर मुद्दे पर भी सरकार के द्वारा कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किए जाने से लोगों में नाराजगी स्पष्ट दिखाई दे रही है. कोलियरी प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोग सरकार तथा सरकार के नुमाइंदगी करने वाले लोगों से काफी नाराज हैं.

क्या कहते हैं लोग

इधर विधानसभा चुनाव में आम लोगों के मुद्दे के संबंध में जब मतदाताओं से बात की गई तो लातेहार निवासी राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने कहा कि लातेहार में ना तो बेहतर शिक्षा के साधन हैं और ना ही यहां कोई रोजगार की व्यवस्था है. अच्छे शिक्षण संस्थान नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ने में काफी दिक्कत होती है. इसके अलावे पुल पुलिया और ग्रामीण सड़क निर्माण विधानसभा चुनाव का प्रमुख मुद्दा होगा.

सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार मंटू ने कहा कि लातेहार में शिक्षा की व्यवस्था नहीं रहने के कारण छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने को विवश होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा के हालात भी काफी खराब हैं. इसके अलावा ग्रामीण सड़कों का निर्माण भी एक बड़ा मुद्दा है.

स्थानीय निवासी संजय तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार ही इस चुनाव का एक बड़ा मुद्दा बनेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी विभागों के द्वारा भ्रष्टाचार का नाच किया जा रहा है. किसी की जमीन को किसी दूसरे के नाम से ऑनलाइन कर दिया जा रहा है. भूमि सर्वे में भी भारी गड़बड़ी की गई है. भ्रष्टाचार का मुद्दा चुनाव में आम लोगों का सबसे बड़ा मुद्दा होगा.

वहीं स्थानीय निवासी मंजर हुसैन ने कहा कि तुबेद कोलियरी तो खोल दी गई, लेकिन ग्रामीणों की सुविधा के लिए आज तक किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया. कोयले के धूल से ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं, परंतु केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सोई हुई है. सरकार की इस उदासीनता के कारण लोग परेशान हैं. यह चुनाव का एक बड़ा मुद्दा बनेगा.

विधानसभा चुनाव में आम लोगों का मुद्दा कितना प्रभावी होगा और भविष्य में इस पर राजनीतिक दल के लोग कितनी कारगर कार्रवाई करते हैं, यह तो भविष्य के गर्त में छिपा है. परंतु पिछले 25 वर्ष से चली आ रही यह समस्या आज भी वहीं पर खड़ी है. यह एक बड़ा मुद्दा है.

ये भी पढ़ें- सड़क, बिजली तो है, लेकिन शिक्षा के लिए आज भी तरस रही तोरपा विधानसभा की जनता

Jharkhand Election 2024: कोडरमा विधायक का रिपोर्ट कार्ड, लोगों ने कहा- पहली बार में किया था अच्छा काम

Jharkhand Election 2024: सच्चे मतदाता योद्धा हो तो लक्ष्मी नारायण जैसे, जिसने आजादी के बाद से एक बार भी वोट करने से नहीं चूंके

लातेहार: झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. अपने-अपने मुद्दों को लेकर प्रत्याशी जनता को लुभाने के जुगाड़ में लग गए हैं. इधर चुनाव की घोषणा के साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व के सबसे प्रमुख कड़ी आम जनता भी अपने मुद्दों को लेकर मुखर हो गई है. लातेहार जिले में बरसों से चली आ रही शिक्षा और रोजगार ही लोगों का प्रमुख मुद्दा है.

दरअसल लातेहार विधानसभा क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से स्थानीय लोगों के द्वारा सरकारी डिग्री कॉलेज और रोजगार के लिए उद्योग धंधे की स्थापना की मांग की जाती रही है. चुनाव के समय इन मुद्दों को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के द्वारा आश्वासन भी दिया जाता है कि यहां शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के लिए बेहतर साधन की भी व्यवस्था कराई जाएगी. परंतु दुर्भाग्य है कि आज तक लातेहार जिले में रोजगार के लिए एक भी उद्योग धंधों की स्थापना नहीं की गई है.

लातेहार से संवादाता राजीव कुमार की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

लातेहार जिला मुख्यालय में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है, जहां जाकर यहां के बच्चे उसे शिक्षा हासिल कर सकें. इसके अलावा राज्य के अन्य विधानसभा क्षेत्र की तरह ही लातेहार में भी भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार पर नियंत्रण को लेकर किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के कारण लोगों में नाराजगी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में स्थानीय लोग भ्रष्टाचार को भी एक बड़ा मुद्दा मान रहे हैं.

कोलियरी खुले पर स्थानीय लोगों के लिए नहीं हुआ रोजगार का सृजन

लातेहार विधानसभा क्षेत्र में विगत कुछ वर्षों के अंतराल में कोलियरी तो खोले गए हैं, लेकिन इसका लाभ स्थानीय लोगों को बिल्कुल भी नहीं हुआ है. कोयला का मुनाफा बड़े व्यवसायी और कोयला माफिया उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों के हिस्से में सिर्फ धूल और बीमारी आई है. इस गंभीर मुद्दे पर भी सरकार के द्वारा कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किए जाने से लोगों में नाराजगी स्पष्ट दिखाई दे रही है. कोलियरी प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोग सरकार तथा सरकार के नुमाइंदगी करने वाले लोगों से काफी नाराज हैं.

क्या कहते हैं लोग

इधर विधानसभा चुनाव में आम लोगों के मुद्दे के संबंध में जब मतदाताओं से बात की गई तो लातेहार निवासी राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने कहा कि लातेहार में ना तो बेहतर शिक्षा के साधन हैं और ना ही यहां कोई रोजगार की व्यवस्था है. अच्छे शिक्षण संस्थान नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ने में काफी दिक्कत होती है. इसके अलावे पुल पुलिया और ग्रामीण सड़क निर्माण विधानसभा चुनाव का प्रमुख मुद्दा होगा.

सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार मंटू ने कहा कि लातेहार में शिक्षा की व्यवस्था नहीं रहने के कारण छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने को विवश होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा के हालात भी काफी खराब हैं. इसके अलावा ग्रामीण सड़कों का निर्माण भी एक बड़ा मुद्दा है.

स्थानीय निवासी संजय तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार ही इस चुनाव का एक बड़ा मुद्दा बनेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी विभागों के द्वारा भ्रष्टाचार का नाच किया जा रहा है. किसी की जमीन को किसी दूसरे के नाम से ऑनलाइन कर दिया जा रहा है. भूमि सर्वे में भी भारी गड़बड़ी की गई है. भ्रष्टाचार का मुद्दा चुनाव में आम लोगों का सबसे बड़ा मुद्दा होगा.

वहीं स्थानीय निवासी मंजर हुसैन ने कहा कि तुबेद कोलियरी तो खोल दी गई, लेकिन ग्रामीणों की सुविधा के लिए आज तक किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया. कोयले के धूल से ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं, परंतु केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सोई हुई है. सरकार की इस उदासीनता के कारण लोग परेशान हैं. यह चुनाव का एक बड़ा मुद्दा बनेगा.

विधानसभा चुनाव में आम लोगों का मुद्दा कितना प्रभावी होगा और भविष्य में इस पर राजनीतिक दल के लोग कितनी कारगर कार्रवाई करते हैं, यह तो भविष्य के गर्त में छिपा है. परंतु पिछले 25 वर्ष से चली आ रही यह समस्या आज भी वहीं पर खड़ी है. यह एक बड़ा मुद्दा है.

ये भी पढ़ें- सड़क, बिजली तो है, लेकिन शिक्षा के लिए आज भी तरस रही तोरपा विधानसभा की जनता

Jharkhand Election 2024: कोडरमा विधायक का रिपोर्ट कार्ड, लोगों ने कहा- पहली बार में किया था अच्छा काम

Jharkhand Election 2024: सच्चे मतदाता योद्धा हो तो लक्ष्मी नारायण जैसे, जिसने आजादी के बाद से एक बार भी वोट करने से नहीं चूंके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.