धनबाद: लगातार बारिश के बाद कोयलांचल के अग्नि प्रभावित इलाके में तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया है. यह आंखों के लिए एक खूबसूरत नजारा है. क्योंकि हर जगह निकल रहा धूआं कोहरे जैसा लगता है. ऐसे इलाकों में घूमने के लिए लोग बाहर से आते हैं. इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए लोग खिंचे चले आते हैं. लेकिन यह बेहद खतरनाक इलाका माना जात है. बीसीसीएल ने इसे खतरनाक इलाका घोषित कर रखा है. लेकिन फिर भी लोग इस नजारे का लुत्फ उठाने आते हैं.
ईटीवी भारत ने बीसीसीएल के कुसुंडा इलाके के गोधर पहुंचकर इलाके का जायजा लिया. धनबाद से रांची जाने वाली सड़क के बगल में गोधर के पास तेजी से गैस रिसाव होता देखा गया. यहां का माहौल कश्मीर से कम नहीं लग रहा था. बिहार के मोकामा जिले से लोग यहां घूमने पहुंचे. मोकामा निवासी सुमित कुमार ने कहा कि वे यहां का नजारा देखने आए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह खतरनाक इलाका है.
मोकामा से आईं महिला शांति देवी ने कहा कि वे इस इलाके में उठते धुएं को देखने आई हैं. स्थानीय मनईटांड़ निवासी अनिल पासवान ने बताया कि बारिश के बाद यहां का नजारा शिमला और कश्मीर जैसा लग रहा है. इसलिए वे इसे दिखाने के लिए बिहार से अपने रिश्तेदारों को धनबाद लेकर आए हैं.
आपको बता दें कि यह इलाका बेहद खतरनाक है. धुएं से कश्मीर का नजारा जरूर दिखता है, लेकिन असल में यह जहरीली गैस है. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. गैस का असर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकता है. इतना ही नहीं यह भूस्खलन और अग्नि प्रभावित इलाका है. बारिश के मौसम में इलाके में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसलिए ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि ऐसे इलाकों में न जाएं.
यह भी पढ़ें:
धनबाद में भू-धंसान, जमीन में समा गया पूरा कमरा, बाल-बाल बचे परिवार के लोग - Landslide in Dhanbad