ETV Bharat / state

बारिश के बाद धनबाद में तेजी से हो रहा गैस रिसाव, लोगों ने कहा- यह नजारा कश्मीर जैसा - Gas leakage in Dhanbad - GAS LEAKAGE IN DHANBAD

Rain in Dhanbad. बारिश के बाद धनबाद के अग्नि प्रभावित इलाके में तेजी से गैस रिसाव हो रहा है. यह नजारा देखने में मनमोहक लगता है, लेकिन वास्तविक में यह खतरनाक है. इस नजारे का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.

Rain in Dhanbad
गैस रिसाव को देखने पहुंचे लोग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2024, 6:00 PM IST

धनबाद: लगातार बारिश के बाद कोयलांचल के अग्नि प्रभावित इलाके में तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया है. यह आंखों के लिए एक खूबसूरत नजारा है. क्योंकि हर जगह निकल रहा धूआं कोहरे जैसा लगता है. ऐसे इलाकों में घूमने के लिए लोग बाहर से आते हैं. इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए लोग खिंचे चले आते हैं. लेकिन यह बेहद खतरनाक इलाका माना जात है. बीसीसीएल ने इसे खतरनाक इलाका घोषित कर रखा है. लेकिन फिर भी लोग इस नजारे का लुत्फ उठाने आते हैं.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

ईटीवी भारत ने बीसीसीएल के कुसुंडा इलाके के गोधर पहुंचकर इलाके का जायजा लिया. धनबाद से रांची जाने वाली सड़क के बगल में गोधर के पास तेजी से गैस रिसाव होता देखा गया. यहां का माहौल कश्मीर से कम नहीं लग रहा था. बिहार के मोकामा जिले से लोग यहां घूमने पहुंचे. मोकामा निवासी सुमित कुमार ने कहा कि वे यहां का नजारा देखने आए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह खतरनाक इलाका है.

मोकामा से आईं महिला शांति देवी ने कहा कि वे इस इलाके में उठते धुएं को देखने आई हैं. स्थानीय मनईटांड़ निवासी अनिल पासवान ने बताया कि बारिश के बाद यहां का नजारा शिमला और कश्मीर जैसा लग रहा है. इसलिए वे इसे दिखाने के लिए बिहार से अपने रिश्तेदारों को धनबाद लेकर आए हैं.

आपको बता दें कि यह इलाका बेहद खतरनाक है. धुएं से कश्मीर का नजारा जरूर दिखता है, लेकिन असल में यह जहरीली गैस है. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. गैस का असर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकता है. इतना ही नहीं यह भूस्खलन और अग्नि प्रभावित इलाका है. बारिश के मौसम में इलाके में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसलिए ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि ऐसे इलाकों में न जाएं.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में बीसीसीएल की बंद चानक से जहरीली गैस का रिसाव, दहशत में लोग - Gas leak from BCCL closed Chanak

गढ़वा में सेप्टिक टैंक से गैस रिसावः चार छात्राएं हुईं बेहोश, मेडिकल टीम पहुंची स्कूल - Gas Leakage In Garhwa

धनबाद में भू-धंसान, जमीन में समा गया पूरा कमरा, बाल-बाल बचे परिवार के लोग - Landslide in Dhanbad

धनबाद: लगातार बारिश के बाद कोयलांचल के अग्नि प्रभावित इलाके में तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया है. यह आंखों के लिए एक खूबसूरत नजारा है. क्योंकि हर जगह निकल रहा धूआं कोहरे जैसा लगता है. ऐसे इलाकों में घूमने के लिए लोग बाहर से आते हैं. इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए लोग खिंचे चले आते हैं. लेकिन यह बेहद खतरनाक इलाका माना जात है. बीसीसीएल ने इसे खतरनाक इलाका घोषित कर रखा है. लेकिन फिर भी लोग इस नजारे का लुत्फ उठाने आते हैं.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

ईटीवी भारत ने बीसीसीएल के कुसुंडा इलाके के गोधर पहुंचकर इलाके का जायजा लिया. धनबाद से रांची जाने वाली सड़क के बगल में गोधर के पास तेजी से गैस रिसाव होता देखा गया. यहां का माहौल कश्मीर से कम नहीं लग रहा था. बिहार के मोकामा जिले से लोग यहां घूमने पहुंचे. मोकामा निवासी सुमित कुमार ने कहा कि वे यहां का नजारा देखने आए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह खतरनाक इलाका है.

मोकामा से आईं महिला शांति देवी ने कहा कि वे इस इलाके में उठते धुएं को देखने आई हैं. स्थानीय मनईटांड़ निवासी अनिल पासवान ने बताया कि बारिश के बाद यहां का नजारा शिमला और कश्मीर जैसा लग रहा है. इसलिए वे इसे दिखाने के लिए बिहार से अपने रिश्तेदारों को धनबाद लेकर आए हैं.

आपको बता दें कि यह इलाका बेहद खतरनाक है. धुएं से कश्मीर का नजारा जरूर दिखता है, लेकिन असल में यह जहरीली गैस है. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. गैस का असर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकता है. इतना ही नहीं यह भूस्खलन और अग्नि प्रभावित इलाका है. बारिश के मौसम में इलाके में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसलिए ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि ऐसे इलाकों में न जाएं.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में बीसीसीएल की बंद चानक से जहरीली गैस का रिसाव, दहशत में लोग - Gas leak from BCCL closed Chanak

गढ़वा में सेप्टिक टैंक से गैस रिसावः चार छात्राएं हुईं बेहोश, मेडिकल टीम पहुंची स्कूल - Gas Leakage In Garhwa

धनबाद में भू-धंसान, जमीन में समा गया पूरा कमरा, बाल-बाल बचे परिवार के लोग - Landslide in Dhanbad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.