नूंह: तावडू में बस ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. शनिवार को नगर रेवाड़ी मार्ग बावला चौक पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने एक निजी बस को जबरन रुकवाया. फिर उसके चालक और परिचालक पर लाठी डंडों से हमला किया. बस में सवार लोगों ने जब बचाव की कोशिश की, तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस पूरी घटना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची.
नूंह में बस ड्राइवर-कंडक्टर से मारपीट: पुलिस के पहुंचने तक सभी हमलावर मारपीट कर फरार हो चुके थे. वहीं गुस्साए बस चालक ने बस को बीच सड़क पर ही खड़ा कर दिया. इससे जाम की स्थिति बन गई. शहर थाना प्रभारी प्रदीप ने स्थिति को जल्दी ही नियंत्रित कर लिया और हमले में घायलों को नगर के सीएचसी में ले जाकर उपचार कराया. बस परिचालक की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद सहित छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
6 से ज्यादा युवकों ने दिया वारदात को अंजाम: बस चालक संदीप और परिचालक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बावला गांव के रहने वाले टेंपो चालक रोबिन ने एक दिन पहले शराब के नशे में सोहना में उनके साथ गाली गलौज की थी. उसी रंजिश के चलते शनिवार को रोबिन ने अपने पांच से छह नजदीकी युवकों की मदद से नगर के बावला चौक पर बस को जबरन रुकवाया. फिर सभी ने लाठी डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमला होने से बस में सवार लोग घबरा गए.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस: पीड़ितों के मुताबिक कुछ महिलाओं ने बचाव का प्रयास किया, तो उन पर भी हमला कर छीना झपटी की गई. परिचालक का आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने उससे नकदी छीन ली. शहर थाना प्रभारी प्रदीप का कहना है कि बस चालक और परिचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.