ETV Bharat / state

दिल्ली के हरि नगर इलाके में शराब की दुकान खोले जाने का लोगों ने किया विरोध

वेस्ट दिल्ली के दिल्ली के हरि नगर इलाके में शराब की दुकान खोले जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. लोगों का साफ कहना है कि यहां अगर शराब का ठेका खुल गया तो इलाके की कानून व्यवस्था बदहाल हो जाएगी.

शराब की दुकान खोले जाने का लोगों ने किया विरोध
शराब की दुकान खोले जाने का लोगों ने किया विरोध
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 4:50 PM IST

शराब की दुकान खोले जाने का लोगों ने किया विरोध

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के हरी नगर विधानसभा इलाके में एक बार फिर शराब ठेके को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. दरअसल, हरी नगर विधानसभा के b2c ब्लॉक के मुख्य द्वार पर एक शराब का ठेका खोला जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि ठेका खोले जाने से वहां की कानून व्यवस्था बिगड़ेगी, इसलिए इस ठेके को खुलने नहीं दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, रविवार को काफी संख्या में कॉलोनी की महिलाएं और पुरुष शराब की दुकान के बाहर धरना प्रदर्शन करने बैठ गए. लोगों का साफ कहना है कि अगर यहां शराब का ठेका खुल गया तो इलाके की कानून व्यवस्था बदहाल हो जाएगी. महिला और लड़कियों का यहां से आना-जाना मुश्किल हो जाएगा. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां से महज 100 मीटर की दूरी पर महिला कॉलेज है. ऐसे में ठेके खुलने के बाद यहां शराब पीने वाले जहां तहां शराब पियेंगे.

उन्होंने केजरीवाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस ठेके को किसी भी हालत में नहीं खोलने दिया जाए, वरना और भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि शराब का यह ठेका जो खोल रहा है वह आम आदमी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है. जिस जगह पर इस ठेके को खोला जा रहा है वहां कई सालों तक आम आदमी पार्टी का दफ्तर था. साथ ही लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी सवाल पूछा कि सीएम ने दिल्ली के महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा लिया है. लेकिन जब कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर ठेका खुलेगा तो महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं.

शराब की दुकान खोले जाने का लोगों ने किया विरोध

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के हरी नगर विधानसभा इलाके में एक बार फिर शराब ठेके को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. दरअसल, हरी नगर विधानसभा के b2c ब्लॉक के मुख्य द्वार पर एक शराब का ठेका खोला जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि ठेका खोले जाने से वहां की कानून व्यवस्था बिगड़ेगी, इसलिए इस ठेके को खुलने नहीं दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, रविवार को काफी संख्या में कॉलोनी की महिलाएं और पुरुष शराब की दुकान के बाहर धरना प्रदर्शन करने बैठ गए. लोगों का साफ कहना है कि अगर यहां शराब का ठेका खुल गया तो इलाके की कानून व्यवस्था बदहाल हो जाएगी. महिला और लड़कियों का यहां से आना-जाना मुश्किल हो जाएगा. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां से महज 100 मीटर की दूरी पर महिला कॉलेज है. ऐसे में ठेके खुलने के बाद यहां शराब पीने वाले जहां तहां शराब पियेंगे.

उन्होंने केजरीवाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस ठेके को किसी भी हालत में नहीं खोलने दिया जाए, वरना और भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि शराब का यह ठेका जो खोल रहा है वह आम आदमी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है. जिस जगह पर इस ठेके को खोला जा रहा है वहां कई सालों तक आम आदमी पार्टी का दफ्तर था. साथ ही लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी सवाल पूछा कि सीएम ने दिल्ली के महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा लिया है. लेकिन जब कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर ठेका खुलेगा तो महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.