ETV Bharat / state

लखीसराय में नल जल योजना फेल! बूंद-बूंद पानी के लिए तरह रहे लोग, गुहार के बाद भी नहीं सुन रहा प्रशासन - Water Problem In Lakhisarai

Lakhisarai Water Problem: बिहार में बढ़ती गर्मी के कारण पानी की समस्या हो गयी है. लखीसराय में नल जल योजना पूरी तरह से फेल हो चुकी है. लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. कई बार शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से सुविधा मुहैया नहीं करायी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

लखीसराय में पानी की समस्या
लखीसराय में पानी की समस्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 10:00 AM IST

लखीसराय में पानी की समस्या (ETV Bharat)

लखीसरायः बिहार में गर्मी का असर लखीसराय में भी देखने को मिल रहा है. गर्मी के कारण वाटर लेवल नीचे चल गया है. इस कारण पानी की समस्या उतपन्न हो गयी है. सरकार की ओर से लगायी गयी नल जल योजना भी पूरी तरह से बंद पड़ी है. लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं.

पान की सप्लाई बंदः मामला जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर का है. लोग पानी के लिए जिला प्रशासन को भी कई बार पत्र लिखकर पानी की आर्पूति की मांग की है. पंचायत के लोगों को इस भीषण गर्मी में भी भरपुर पानी नहीं मिल पा रहा है. इस कारण बिलौरी गांव में हर घर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

एक बाल्टी से ज्यादा पानी नसीब नहींः स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक घर के लोगों एक बाल्टी से ज्यादा पानी नहीं मिल पाता है. इसको लेकर गांव के सैंकड़ों से अधिक लोगों ने लखीसराय जिला प्रशासन से पानी की पूर्ति को लेकर न्याय की गुहार लगाए. लोगों का कहना है कि जल संसाधन विभाग की ओर से विगत तीन साल पूर्व 2019-20 में पानी की पुर्ति को नलजल योजना के तहत पानी की टंकी लगाई गई जिसमें दस हजार लीटर की टंकी लगी है.

मोटर नहीं खीच रहा पानीः लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य में टंकी में पानी भरने के लिए एक हॉर्स का मोटर लगाया गया जिसके कारण टंकी भरना मुश्किल हो जाता है. पानी की टंकी भरने के लिए जब मोटर चलाया जाता है तो लोग अपने घर से पानी की बाल्टी लेकर आते हैं. एक दो बाल्टी पानी भर पाते हैं. वहीं बिजली की समस्या के कारण भी मोटर नहीं चल पाती है.

"मशीन गड़बड है. इसको लेकर कई बार विभाग को शिकायत की गई. पूर्ति करने की बात करते हैं लेकिन कभी भी अधिकारी पानी की पूर्ति करने के लिए बिलौरी पंचायत नहीं पहुंचे." -अशोक यादव, स्थानीय

यह भी पढ़ेंः गर्मी से तड़प रहा बिहार इधर कोसी उफनाई, बराज के 16 फाटक खुले, निचले इलाकों में अलर्ट - Kosi Barrage

लखीसराय में पानी की समस्या (ETV Bharat)

लखीसरायः बिहार में गर्मी का असर लखीसराय में भी देखने को मिल रहा है. गर्मी के कारण वाटर लेवल नीचे चल गया है. इस कारण पानी की समस्या उतपन्न हो गयी है. सरकार की ओर से लगायी गयी नल जल योजना भी पूरी तरह से बंद पड़ी है. लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं.

पान की सप्लाई बंदः मामला जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर का है. लोग पानी के लिए जिला प्रशासन को भी कई बार पत्र लिखकर पानी की आर्पूति की मांग की है. पंचायत के लोगों को इस भीषण गर्मी में भी भरपुर पानी नहीं मिल पा रहा है. इस कारण बिलौरी गांव में हर घर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

एक बाल्टी से ज्यादा पानी नसीब नहींः स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक घर के लोगों एक बाल्टी से ज्यादा पानी नहीं मिल पाता है. इसको लेकर गांव के सैंकड़ों से अधिक लोगों ने लखीसराय जिला प्रशासन से पानी की पूर्ति को लेकर न्याय की गुहार लगाए. लोगों का कहना है कि जल संसाधन विभाग की ओर से विगत तीन साल पूर्व 2019-20 में पानी की पुर्ति को नलजल योजना के तहत पानी की टंकी लगाई गई जिसमें दस हजार लीटर की टंकी लगी है.

मोटर नहीं खीच रहा पानीः लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य में टंकी में पानी भरने के लिए एक हॉर्स का मोटर लगाया गया जिसके कारण टंकी भरना मुश्किल हो जाता है. पानी की टंकी भरने के लिए जब मोटर चलाया जाता है तो लोग अपने घर से पानी की बाल्टी लेकर आते हैं. एक दो बाल्टी पानी भर पाते हैं. वहीं बिजली की समस्या के कारण भी मोटर नहीं चल पाती है.

"मशीन गड़बड है. इसको लेकर कई बार विभाग को शिकायत की गई. पूर्ति करने की बात करते हैं लेकिन कभी भी अधिकारी पानी की पूर्ति करने के लिए बिलौरी पंचायत नहीं पहुंचे." -अशोक यादव, स्थानीय

यह भी पढ़ेंः गर्मी से तड़प रहा बिहार इधर कोसी उफनाई, बराज के 16 फाटक खुले, निचले इलाकों में अलर्ट - Kosi Barrage

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.