पाकुड़: यदि आप पाकुड़ जिला मुख्यालय से हिरणपुर या लिट्टीपाड़ा जा रहे हैं तो सावधानी से जाएं, क्योंकि सड़क के बीचो बीच पेड़ है और यदि इस पेड़ पर आपकी नजर नहीं पड़ी तो दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.
दरअसल पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर धनुषपूजा मोहल्ले के निकट सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे काफी दिनों से उभरा हुआ है और हाल में हुई बारिश से जलजमाव हो गया. जिस कारण वाहन चालक यह समझ नहीं पा रहे हैं कि गड्ढा है या सिर्फ सड़क पर जलजमाव. इस कारण खासकर दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
शासन प्रशासन द्वारा उभरे इन गड्ढों को दुरुस्त कराने में नाकाम रहने के कारण स्थानीय लोगों ने सड़क के बीचो बीच ईंट के सहारे एक छोटा सा पेड़ लगा दिया है. स्थानीय लोगों द्वारा किया गया यह काम वाहन चालकों को सावधान करने के साथ साथ शासन प्रशासन में बैठे लोगों को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा है. स्थानीय युवाओं ने बताया कि बीते दो माह पूर्व इस सड़क की मरम्मत कराई गई थी. हल्की बारिश में ही पिच गायब हो गया और सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई.
युवकों ने बताया कि सड़क में गड्ढा हो जाने के कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. बीती रात एक ई-रिक्शा पलट जाने के कारण उसमें सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और इन्हीं समस्याओं को देखते हुए गड्ढे में एक पेड़ लगा दिया है. जिससे कि वाहन चालक सावधानी से जाएं और कोई दुर्घटना का शिकार न हो.
पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क धनुषपूजा ही नहीं बल्कि परिषदन के निकट भी यही हाल है. इस सड़क से प्रतिदिन आम आदमी ही नहीं बल्कि जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के अलावा डीसी, एसपी भी आना जाना करते हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क को वर्षों पूर्व नेशनल हाइवे में लिया गया है और बीते दो माह पूर्व इस सड़क की मरम्मती के तहत गड्ढों की भरे गए थे, लेकिन इसका हाल देख आज लोग शासन प्रशासन को कोस रहे हैं.
इस मामले में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता वीर राघवन का कहना है कि यह सड़क नेशनल हाइवे है और इसपर पीडब्ल्यूडी विभाग सिर्फ एनएच को सूचना दे सकता है.
ये भी पढ़ेंः
Ramgarh News: रामगढ़ में निर्माणाधीन सड़क ने बढ़ाई परेशानी, कीचड़ में लोग करते हैं सफर