पिथौरागढ़: एक बार फिर से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में गुलदार की धमक देखने को मिल रही है. जिससे लोगों के होश उड़े हुए हैं. बीती साल गंगोलीहाट, बेरीनाग, जिला मुख्यालय में गुलदार का आतंक देखने को मिला था. जहां गुलदार ने छोटे बच्चों और महिलाओं पर हमला कर दिया था. इतना ही नहीं कुछ लोगों को निवाला तक बना लिया था. अब पिथौरागढ़ नगर में रोडवेज वर्कशॉप के पास गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद हुई है.
पपदेव क्षेत्र में घूम रहा गुलदार: पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के एंचोली समेत पपदेव में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. दो दिनों से गुलदार पपदेव गांव के पैदल रास्तों में घूमता नजर आ रहा है. गुलदार दिखाई देने से ग्रामीण खौफजदा हैं. खौफजदा महिलाएं मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल पा रही है.
लंबे समय बाद फिर सक्रिय हुआ गुलदार: बता दें कि पपदेव गांव चंडाक क्षेत्र के जंगलों से लगा हुआ है. इस वजह से अक्सर गुलदार गांव में पहुंच जाते हैं. पिछले कुछ समय से गुलदार गांव में नहीं दिखाई दे रहे थे, लेकिन दो दिनों से गुलदार एक बार फिर गांव के पैदल रास्तों में टहलता दिखाई दे रहा है. हालांकि, अभी तक गुलदार ने किसी तरह का कोई नुकसान नहीं किया है, लेकिन गुलदार की सक्रियता से ग्रामीण सहमे हुए हैं.
गुलदार के डर से सहमे ग्रामीण: ग्रामीणों का कहना है कि गांव में रहने वाली बड़ी आबादी जिला मुख्यालय में कारोबार करती है, जो देर रात ही बाजार से गांव वापस लौटती है. इनमें कई लोग पैदल ही आते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने गुलदार के हमले की आशंका जताते हुए वन विभाग से सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए की मांग की है.
क्या बोले वनाधिकारी? वहीं, वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र देउपा ने बताया कि वन विभाग की ओर से लगातार गश्त की जा रही है. ग्रामीण घरों के आसपास झाड़ियों या घास आदि की सफाई कर लें. साथ ही अपने घरों के बाहर रोशनी के पूरे इंतजाम रखें. इसके अलावा उन्होंने सुबह और शाम के समय बच्चों को अकेला न छोड़ने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-