ETV Bharat / state

टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव, तो जानिए बजट को लेकर दिल्ली के लोगों का क्या है कहना - Budget 2024

Budget 2024: इस बार भी टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि नई टैक्स रिजीम के तहत 7 लाख तक की आय टैक्स फ्री है. टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं होने पर नौकरी पेशा से जुड़े लोगों का क्या कहना है. आइए जानते हैं...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2024, 2:22 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 2:29 PM IST

टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया. बजट में इस बार पर्सनल टैक्स को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की है. इस बार भी टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई टैक्स रिजीम के तहत 7 लाख तक की आय टैक्स फ्री है. अब टैक्स स्लैब में बदलाव के लिए करदाताओं को आम चुनाव के बाद पेश होने वाले पूर्ण बजट का इंतजार रहेगा. अगर स्टैंडर्ड डिडक्शन को जोड़ दिया जाए तो 7.50 लाख रुपये तक नई रिजीम के तहत कोई टैक्स नहीं देना होता है.

दिल्ली के रहने वाले अंकित गुप्ता का कहना है कि इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव होना चाहिए था. जो ईडब्ल्यूएस सिस्टम गवर्नमेंट ने लागू किया है. उसे यह लोग 8 लाख के उपर लेकर जाते हैं. आप अगर 7 लाख से ऊपर कमाते हो दूसरी तरफ 8 लाख की आय को ईडब्ल्यूएस कोटे में लेकर जाते हैं. एक तरफ 7 लाख से उपर की आय वालों पर 12,000 के करीब टैक्स लिया जाता है. गवर्नमेंट को सोचना चाहिए बाकी जो चल रहा है ठीक है, लेकिन टैक्स से काफी उम्मीद थी. बजट में टैक्स को लेकर कोई रियायत नहीं दी गई है. इसपर सरकार को सोचना चाहिए था.

वहीं, कुमोद ने बताया कि वह आज सुबह से ही टीवी पर निगाहें लगाए बैठे थे. उम्मीद थी कि कुछ मध्यम वर्ग के लिए सरकार इस बार बजट में कुछ खास लाभ देगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिखा. उम्मीद थी की गाड़ी, मोबाइल फोन जैसी चीजों पर लगने वाले टैक्स पर रियायत मिलेगी दाम घटेंगे लेकिन टैक्स पर रियायत नहीं दी गई. ना तो इससे खुश हो सकते हैं और ना ही इससे दुखी हो सकते हैं. मिला-जुलाकर कुछ नया नहीं है.

आर्मी से रिटायर्ड वंदना अग्रवाल ने बताया कि जो बजट आया है इसमें कुछ खास नहीं है. गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) महंगा हो गया है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमतों में 14 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1769.50 रुपये हो गई है.

टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया. बजट में इस बार पर्सनल टैक्स को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की है. इस बार भी टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई टैक्स रिजीम के तहत 7 लाख तक की आय टैक्स फ्री है. अब टैक्स स्लैब में बदलाव के लिए करदाताओं को आम चुनाव के बाद पेश होने वाले पूर्ण बजट का इंतजार रहेगा. अगर स्टैंडर्ड डिडक्शन को जोड़ दिया जाए तो 7.50 लाख रुपये तक नई रिजीम के तहत कोई टैक्स नहीं देना होता है.

दिल्ली के रहने वाले अंकित गुप्ता का कहना है कि इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव होना चाहिए था. जो ईडब्ल्यूएस सिस्टम गवर्नमेंट ने लागू किया है. उसे यह लोग 8 लाख के उपर लेकर जाते हैं. आप अगर 7 लाख से ऊपर कमाते हो दूसरी तरफ 8 लाख की आय को ईडब्ल्यूएस कोटे में लेकर जाते हैं. एक तरफ 7 लाख से उपर की आय वालों पर 12,000 के करीब टैक्स लिया जाता है. गवर्नमेंट को सोचना चाहिए बाकी जो चल रहा है ठीक है, लेकिन टैक्स से काफी उम्मीद थी. बजट में टैक्स को लेकर कोई रियायत नहीं दी गई है. इसपर सरकार को सोचना चाहिए था.

वहीं, कुमोद ने बताया कि वह आज सुबह से ही टीवी पर निगाहें लगाए बैठे थे. उम्मीद थी कि कुछ मध्यम वर्ग के लिए सरकार इस बार बजट में कुछ खास लाभ देगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिखा. उम्मीद थी की गाड़ी, मोबाइल फोन जैसी चीजों पर लगने वाले टैक्स पर रियायत मिलेगी दाम घटेंगे लेकिन टैक्स पर रियायत नहीं दी गई. ना तो इससे खुश हो सकते हैं और ना ही इससे दुखी हो सकते हैं. मिला-जुलाकर कुछ नया नहीं है.

आर्मी से रिटायर्ड वंदना अग्रवाल ने बताया कि जो बजट आया है इसमें कुछ खास नहीं है. गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) महंगा हो गया है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमतों में 14 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1769.50 रुपये हो गई है.

Last Updated : Feb 1, 2024, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.