नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का तापमान भी 48 डिग्री को पार कर गया है. इस भीषण गर्मी में दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो गई है. लोग पानी के लिए काफी जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं. पानी की समस्या राजौरी गार्डन के न्यू श्याम नगर इलाके में काफी है. यहां आज भी नल से पानी नहीं आता. इस इलाके के लोग टैंकरों के भरोसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
न्यू श्याम नगर इलाके में 2 महीने से पानी की किल्लत है. जिससे लोग बेहद परेशान हैं. लोगों का कहना है कि वह एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं, लेकिन कोई उनकी समस्या सुनने वाला नहीं है. विधायक देखने तक नहीं आते हैं. लोगों का कहना है कि यहां एक टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाती है. जिससे हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ लोगों को पानी मिल पाता है और कुछ को नहीं.
महिलाओं को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है और मजबूरी में 50 रुपये की एक बोतल खरीदनी पड़ती है. लोगों ने आरोप लगाया कि आप पार्टी और बीजेपी पानी को लेकर अपनी राजनीति चमका रही है, लेकिन आम लोग पानी की किल्लत से परेशान है.
इस कॉलोनी की नाराज महिलाओं ने हाथ में बाल्टी लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सरकार से मांग की उन्हें जल्द से जल्द पानी दिया जाए. इन लोगों का कहना है कि जब चुनाव का वक्त था तब सभी पार्टी के नेता वोट की खातिर उनके यहां हाथ जोड़कर आते थे लेकिन अब जब इन्हें पानी नहीं मिल रहा तो उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार, भाजपा सांसद मनोज तिवारी का दिल्ली सरकार पर वार