ETV Bharat / state

पानी की कमी से जूझ रही दिल्ली की जनता, केजरीवाल सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - water shortage in Delhi

Water shortage in Delhi: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या हो गई है. लोग पानी के लिए काफी जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं. पानी की समस्या से परेशान न्यू श्याम नगर कॉलोनी के लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

जल संकट से जूझ रहे दिल्लीवासी
जल संकट से जूझ रहे दिल्लीवासी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 18, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 8:25 PM IST

जल संकट से जूझ रहे दिल्लीवासी (Etv Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का तापमान भी 48 डिग्री को पार कर गया है. इस भीषण गर्मी में दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो गई है. लोग पानी के लिए काफी जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं. पानी की समस्या राजौरी गार्डन के न्यू श्याम नगर इलाके में काफी है. यहां आज भी नल से पानी नहीं आता. इस इलाके के लोग टैंकरों के भरोसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

न्यू श्याम नगर इलाके में 2 महीने से पानी की किल्लत है. जिससे लोग बेहद परेशान हैं. लोगों का कहना है कि वह एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं, लेकिन कोई उनकी समस्या सुनने वाला नहीं है. विधायक देखने तक नहीं आते हैं. लोगों का कहना है कि यहां एक टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाती है. जिससे हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ लोगों को पानी मिल पाता है और कुछ को नहीं.

यह भी पढ़ें- NDMC के पॉश इलाकों में गहराया जल संकट! इन इलाकों में अब एक वक्‍त हो रही जलापूर्त‍ि, जान‍िए क‍िन-क‍िन इलाकों में आई पैदा हुई पानी की क‍िल्‍लत

महिलाओं को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है और मजबूरी में 50 रुपये की एक बोतल खरीदनी पड़ती है. लोगों ने आरोप लगाया कि आप पार्टी और बीजेपी पानी को लेकर अपनी राजनीति चमका रही है, लेकिन आम लोग पानी की किल्लत से परेशान है.

इस कॉलोनी की नाराज महिलाओं ने हाथ में बाल्टी लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सरकार से मांग की उन्हें जल्द से जल्द पानी दिया जाए. इन लोगों का कहना है कि जब चुनाव का वक्त था तब सभी पार्टी के नेता वोट की खातिर उनके यहां हाथ जोड़कर आते थे लेकिन अब जब इन्हें पानी नहीं मिल रहा तो उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार, भाजपा सांसद मनोज तिवारी का दिल्ली सरकार पर वार

जल संकट से जूझ रहे दिल्लीवासी (Etv Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का तापमान भी 48 डिग्री को पार कर गया है. इस भीषण गर्मी में दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो गई है. लोग पानी के लिए काफी जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं. पानी की समस्या राजौरी गार्डन के न्यू श्याम नगर इलाके में काफी है. यहां आज भी नल से पानी नहीं आता. इस इलाके के लोग टैंकरों के भरोसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

न्यू श्याम नगर इलाके में 2 महीने से पानी की किल्लत है. जिससे लोग बेहद परेशान हैं. लोगों का कहना है कि वह एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं, लेकिन कोई उनकी समस्या सुनने वाला नहीं है. विधायक देखने तक नहीं आते हैं. लोगों का कहना है कि यहां एक टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाती है. जिससे हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ लोगों को पानी मिल पाता है और कुछ को नहीं.

यह भी पढ़ें- NDMC के पॉश इलाकों में गहराया जल संकट! इन इलाकों में अब एक वक्‍त हो रही जलापूर्त‍ि, जान‍िए क‍िन-क‍िन इलाकों में आई पैदा हुई पानी की क‍िल्‍लत

महिलाओं को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है और मजबूरी में 50 रुपये की एक बोतल खरीदनी पड़ती है. लोगों ने आरोप लगाया कि आप पार्टी और बीजेपी पानी को लेकर अपनी राजनीति चमका रही है, लेकिन आम लोग पानी की किल्लत से परेशान है.

इस कॉलोनी की नाराज महिलाओं ने हाथ में बाल्टी लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सरकार से मांग की उन्हें जल्द से जल्द पानी दिया जाए. इन लोगों का कहना है कि जब चुनाव का वक्त था तब सभी पार्टी के नेता वोट की खातिर उनके यहां हाथ जोड़कर आते थे लेकिन अब जब इन्हें पानी नहीं मिल रहा तो उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार, भाजपा सांसद मनोज तिवारी का दिल्ली सरकार पर वार

Last Updated : Jun 18, 2024, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.