ETV Bharat / state

'बिहार के लोग अवश्य जाएं अयोध्या, रेलवे ने चलायीं कई आस्था एक्सप्रेस'- सुशील मोदी - Ram Mandir Pran Pratistha

Ram Mandir Pran Pratistha राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार के लोगों से अपील की है कि वे 500 वर्ष लंबे संघर्ष के बाद नवनिर्मित भव्य मंदिर में राम लला के अद्भुत स्वरूप का दर्शन-पूजन करने 23 जनवरी के बाद एक बार अयोध्या अवश्य जाएं. मोदी ने कहा कि रेलवे ने श्री राम की शिक्षा भूमि बिहार और मिथिलांचल के विभिन्न स्थानों से अयोध्या पहुंचने के लिए कई आस्था एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की हैं. पढ़ें, विस्तार से.

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 10:08 PM IST

पटनाः भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में आज 22 जनवरी 2024 को राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो गया. इस कार्यक्रम को लेकर बिहार के लोगों में उत्साह का माहौल था. पटना के डाक बंगला चौराहा पर आज शाम में 51 हजार दीप जलाये गये. भाजपा के राज्य सांसद सुशील कुमार मोदी भी इस मौके पर अयोध्या गये थे. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होकर अभिभूत हुए. उन्होंने लोगों से एक बार अयोध्या जाने की सलाह दी.

"500 वर्ष लंबे संघर्ष के बाद नवनिर्मित भव्य मंदिर में राम लला के अद्भुत स्वरूप का दर्शन-पूजन करने 23 जनवरी के बाद एक बार अयोध्या अवश्य जाएं. राम लला का टेंट से निकल कर भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना ऐतिहासिक पुनर्जागरण है."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद

सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीकः भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि रेलवे ने श्री राम की शिक्षा भूमि बिहार और मिथिलांचल के विभिन्न स्थानों से अयोध्या पहुंचने के लिए कई आस्था एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की हैं. पटना और अयोध्या के बीच सीधी विमान सेवा भी एक फरवरी से प्रारम्भ हो रही है. उन्होंने कहा कि विवादित ढांचे और टेंट से निकल कर वास्तुकला के अनूठे मंदिर में राम-लला के प्रतिष्ठित होने की यात्रा भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है. राम-कृपा से हमें इस अवसर का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला.

ये हुए शामिलः बता दें कि बिहार से सुशील मोदी सहित जो 24-25 अति विशिष्ट लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुए. इनमें सांसद और राम जन्मभूमि विवाद में मंदिर पक्ष के वकील रविशंकर प्रसाद, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, पूर्व विधान पार्षद हरेंद्र प्रताप और महावीर मंदिर न्यास के आचार्य किशोर कुणाल भी थे.

पटनाः भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में आज 22 जनवरी 2024 को राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो गया. इस कार्यक्रम को लेकर बिहार के लोगों में उत्साह का माहौल था. पटना के डाक बंगला चौराहा पर आज शाम में 51 हजार दीप जलाये गये. भाजपा के राज्य सांसद सुशील कुमार मोदी भी इस मौके पर अयोध्या गये थे. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होकर अभिभूत हुए. उन्होंने लोगों से एक बार अयोध्या जाने की सलाह दी.

"500 वर्ष लंबे संघर्ष के बाद नवनिर्मित भव्य मंदिर में राम लला के अद्भुत स्वरूप का दर्शन-पूजन करने 23 जनवरी के बाद एक बार अयोध्या अवश्य जाएं. राम लला का टेंट से निकल कर भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना ऐतिहासिक पुनर्जागरण है."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद

सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीकः भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि रेलवे ने श्री राम की शिक्षा भूमि बिहार और मिथिलांचल के विभिन्न स्थानों से अयोध्या पहुंचने के लिए कई आस्था एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की हैं. पटना और अयोध्या के बीच सीधी विमान सेवा भी एक फरवरी से प्रारम्भ हो रही है. उन्होंने कहा कि विवादित ढांचे और टेंट से निकल कर वास्तुकला के अनूठे मंदिर में राम-लला के प्रतिष्ठित होने की यात्रा भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है. राम-कृपा से हमें इस अवसर का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला.

ये हुए शामिलः बता दें कि बिहार से सुशील मोदी सहित जो 24-25 अति विशिष्ट लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुए. इनमें सांसद और राम जन्मभूमि विवाद में मंदिर पक्ष के वकील रविशंकर प्रसाद, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, पूर्व विधान पार्षद हरेंद्र प्रताप और महावीर मंदिर न्यास के आचार्य किशोर कुणाल भी थे.

इसे भी पढ़ेंः पटना के डाक बंगले चौराहे पर 51 हजार दीये जलाये, पटाखों की आवाज और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा इलाका

इसे भी पढ़ेंः पटना के अस्पतालों में जन्मे 500 बच्चे, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन गूंजी किलकारी, लोग बोले- घर आए 'राम-लखन'

इसे भी पढ़ेंः रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ी, जानिए किस दिन पहनेंगे किस रंग के वस्त्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.