छपरा: लोकसभा चुनाव में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो, इसके लिए छपरा में एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. यह मैच युवा मतदाता एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच खेला गया. जहां युवा मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक किया गया.
मताधिकार के प्रति किया गया जागरूक: मिली जानकारी के अनुसार, छपरा लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके लिए स्वीप कोषांग द्वारा अनेक माध्यमों से युवाओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का गठन किया गया है. इस क्लब के माध्यम से युवाओं को लोकतंत्र में उनकी सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
वोटर सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन: इसी कड़ी में सोमवार को स्वीप कोषांग द्वारा राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में युवा मतदाता एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने स्टेडियम में वोटर सेल्फी पॉइंट का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में युवाओं की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है.
34 हजार से अधिक युवा जुड़े: उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से पूर्व जिला में 18-19 वर्ष आयुवर्ग के लगभग 5.5 हजार मतदाता ही निर्वाचक सूची में शामिल थे. पुनरीक्षण अभियान में युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष बल दिया गया, जिसके फलस्वरूप जनवरी -2024 में प्रकाशित मतदाता सूची में 18-19 आयुवर्ग के 34 हजार से अधिक युवाओं का नाम जोड़ा गया है, जिसे और भी बढ़ाने की आवश्यकता है.
"जो युवा 17 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, परंतु अभी 18 वर्ष के नहीं हुए हैं, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के उपरांत जैसे ही वे 18 वर्ष के होंगे, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो जायेगा." - अमन समीर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी
डीएम ने बनाए ने 80 रन: बता दें कि सोमवार को राजेंद्र स्टेडियम में भी स्थानीय बीएलओ हेल्प डेस्क मौजूद थे. जहां 51 युवाओं ने मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिये फॉर्म 6 जमा किया. मैच में प्रशासन एकादश के कप्तान जिलाधिकारी अमन समीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. प्रशासन एकादश ने तीन विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाये. वहीं, जिलाधिकारी अमन समीर ने 80 रन बनाये. जबाब में युवा मतदाता एकादश 185 रन बनाकर आल आउट हो गई. इस प्रकार से प्रशासन एकादश ने 32 रनों से जीत दर्ज की. विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया.
इसे भी पढ़े- हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही महिलाएं, पटना में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी