ETV Bharat / state

धनबाद में पत्थरबाजी और मारपीट में कई लोग घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा - मारपीट में कई लोग घायल

Fight in Dhanbad. धनबाद में मारपीट की घटना हुई है. एक बस्ती में अचानक कुछ युवकों ने घुसकर हमला बोल दिया. मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-February-2024/jh-dha-01-marpit-visbyte-jh10002_10022024115406_1002f_1707546246_169.jpg
Fight In Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 2:13 PM IST

घटना के संबंध में जानकारी देते लोग.

धनबादः जिले के जोरापोखर थाना क्षेत्र के बागडिगी बस्ती में शुक्रवार की देर रात दर्जनों युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. थाने में दर्ज केस को उठाने के लिए जेलगोड़ा हरिजन पट्टी के लोगों ने बागडिगी बस्ती में शुक्रवार की रात्रि हमला बोल दिया. बताया जाता है कि हरिजन पट्टी के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे थे. इस दौरान जेलगोड़ा हरिजन पट्टी के लोगों ने बागडिगी बस्ती में घर के बाहर खड़ी महिलाओं और पुरुषों की पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान बस्ती के कई लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. वहीं पूरी बागडिगी बस्ती में अफरा तफरी मच गई. आक्रोशित लोगों ने ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

बागडिगी बस्ती के लोगों ने पुलिस को दी सूचना

हालात बिगड़ता देख बस्ती के लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत समेत जोरापोखर पुलिस, भौरा पुलिस, सुदामडीह पुलिस, झरिया पुलिस और अन्य थाना से पुलिस बल पहुंच गए. पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों को खदेड़ दिया. स्थानीय लोगों को घर में रहने को कहा गया.

मारपीट और पत्थरबाजी में कई लोग घायल

वहीं मारपीट और पत्थरबाजी की घटना में मुकेश बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए जेलगोड़ा अस्पताल ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए चासनाला भेज दिया गया है. मारपीट की घटना में राहुल कुमार साव, पंकज यादव, भीम भुइयां और घनश्याम साव भी घायल हो गए.

थाना पहुंचकर लोगों ने की शिकायत

वहीं घटना के संबंध में प्रमिला देवी और मुकेश बाउरी ने जोड़ापोखर थाना में शिकायत की है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि बागडिगी बस्ती के लोगों ने जल्द मारपीट के आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग की है. लोगों ने शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर थाना का घेराव करने की चेतावनी दी है.

मारपीट के आरोपी का पक्ष

वहीं मारपीट के आरोपी सुनील हाड़ी ने कहा कि मारपीट की कोई जानकारी उसे नहीं है. वह जब आया तो मारपीट हो रही थी. उसका नाम अगर कोई देता है, तो गलत है. वहीं घायल मुकेश बाउरी ने कहा कि वह काम पर से लौट रहा था. इसी दौरान उसे लाठी-डंडे से पीटा गया. जिसमें वह घायल हो गया.

शिकायतकर्ता का पक्ष

शिकायतकर्ता प्रमिला देवी ने कहा कि वह ठेला पर चाय-नाश्ता की छोटी दुकान चलाती है. महिला ने आरोप लगाया कि जेलगोड़ा बस्ती के कुछ युवक नाश्ता करने के बाद पैसे नहीं देते हैं. विरोध करने पर मारपीट करते हैं. पांच फरवरी को पति के साथ भी मारपीट की गई थी. हल्ला करने पर कुछ लोग आए तो बदमाश युवक भाग गए. जिसकी शिकायत थाना में की गई थी. केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था.

स्थानीय शख्स ने दी जानकारी

वहीं स्थानीय शख्स नयन चक्रवती ने कहा कि जोरापोखर थाना में पप्पू कुमार, सचिन कुमार, कुंदन भुइयां पर मारपीट करने की शिकायत की थी. वे लोग मामले को रफा-दफा करने का दबाव बना रहे थे. आरोप है कि केस वापस नहीं लेने पर सुनील हाड़ी, लड्डू हाड़ी दर्जनों सहयोगियों को बुलाकर हमला कर दिया. जो भी बस्ती के दिखे उनकी पिटाई कर दी. 5 फरवरी को की गई शिकायत पर पुलिस अगर कार्रवाई करती तो ऐसा नहीं होता. पुलिस सभी को अगर जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो थाना का घेराव करेंगे.

विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई-एसडीपीओ

वहीं मामले को लेकर सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत ने कहा कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

धनबाद के वासेपुर में मारपीट और बमबाजी, परिवार पर दबंगों का हमला

धनबाद में मारपीट के बाद दुकान को जलाने की कोशिश, दो गुटों का झगड़ा छुड़ाने में पिसा दुकानदार

धनबाद में बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी बना रणक्षेत्र, जेएमएम समर्थकों और मजदूरों में मारपीट

घटना के संबंध में जानकारी देते लोग.

धनबादः जिले के जोरापोखर थाना क्षेत्र के बागडिगी बस्ती में शुक्रवार की देर रात दर्जनों युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. थाने में दर्ज केस को उठाने के लिए जेलगोड़ा हरिजन पट्टी के लोगों ने बागडिगी बस्ती में शुक्रवार की रात्रि हमला बोल दिया. बताया जाता है कि हरिजन पट्टी के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे थे. इस दौरान जेलगोड़ा हरिजन पट्टी के लोगों ने बागडिगी बस्ती में घर के बाहर खड़ी महिलाओं और पुरुषों की पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान बस्ती के कई लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. वहीं पूरी बागडिगी बस्ती में अफरा तफरी मच गई. आक्रोशित लोगों ने ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

बागडिगी बस्ती के लोगों ने पुलिस को दी सूचना

हालात बिगड़ता देख बस्ती के लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत समेत जोरापोखर पुलिस, भौरा पुलिस, सुदामडीह पुलिस, झरिया पुलिस और अन्य थाना से पुलिस बल पहुंच गए. पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों को खदेड़ दिया. स्थानीय लोगों को घर में रहने को कहा गया.

मारपीट और पत्थरबाजी में कई लोग घायल

वहीं मारपीट और पत्थरबाजी की घटना में मुकेश बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए जेलगोड़ा अस्पताल ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए चासनाला भेज दिया गया है. मारपीट की घटना में राहुल कुमार साव, पंकज यादव, भीम भुइयां और घनश्याम साव भी घायल हो गए.

थाना पहुंचकर लोगों ने की शिकायत

वहीं घटना के संबंध में प्रमिला देवी और मुकेश बाउरी ने जोड़ापोखर थाना में शिकायत की है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि बागडिगी बस्ती के लोगों ने जल्द मारपीट के आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग की है. लोगों ने शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर थाना का घेराव करने की चेतावनी दी है.

मारपीट के आरोपी का पक्ष

वहीं मारपीट के आरोपी सुनील हाड़ी ने कहा कि मारपीट की कोई जानकारी उसे नहीं है. वह जब आया तो मारपीट हो रही थी. उसका नाम अगर कोई देता है, तो गलत है. वहीं घायल मुकेश बाउरी ने कहा कि वह काम पर से लौट रहा था. इसी दौरान उसे लाठी-डंडे से पीटा गया. जिसमें वह घायल हो गया.

शिकायतकर्ता का पक्ष

शिकायतकर्ता प्रमिला देवी ने कहा कि वह ठेला पर चाय-नाश्ता की छोटी दुकान चलाती है. महिला ने आरोप लगाया कि जेलगोड़ा बस्ती के कुछ युवक नाश्ता करने के बाद पैसे नहीं देते हैं. विरोध करने पर मारपीट करते हैं. पांच फरवरी को पति के साथ भी मारपीट की गई थी. हल्ला करने पर कुछ लोग आए तो बदमाश युवक भाग गए. जिसकी शिकायत थाना में की गई थी. केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था.

स्थानीय शख्स ने दी जानकारी

वहीं स्थानीय शख्स नयन चक्रवती ने कहा कि जोरापोखर थाना में पप्पू कुमार, सचिन कुमार, कुंदन भुइयां पर मारपीट करने की शिकायत की थी. वे लोग मामले को रफा-दफा करने का दबाव बना रहे थे. आरोप है कि केस वापस नहीं लेने पर सुनील हाड़ी, लड्डू हाड़ी दर्जनों सहयोगियों को बुलाकर हमला कर दिया. जो भी बस्ती के दिखे उनकी पिटाई कर दी. 5 फरवरी को की गई शिकायत पर पुलिस अगर कार्रवाई करती तो ऐसा नहीं होता. पुलिस सभी को अगर जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो थाना का घेराव करेंगे.

विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई-एसडीपीओ

वहीं मामले को लेकर सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत ने कहा कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

धनबाद के वासेपुर में मारपीट और बमबाजी, परिवार पर दबंगों का हमला

धनबाद में मारपीट के बाद दुकान को जलाने की कोशिश, दो गुटों का झगड़ा छुड़ाने में पिसा दुकानदार

धनबाद में बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी बना रणक्षेत्र, जेएमएम समर्थकों और मजदूरों में मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.