नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार महाबल मिश्रा और बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत के बीच कांटे की टक्कर है. इस बीच दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी जगह-जगह सभाएं और रैली करने में जुट गए हैं. वहीं इस बार पश्चिमी दिल्ली की हरी नगर विधानसभा में पिछले 10 साल में क्या काम हुए और लोग किन मुद्दों को लेकर वोट करेंगे, इसके बारे में ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की.
इस दौरान हिमांशु पाहुजा नामक व्यक्ति ने कहा कि इस लोकसभा सीट से सांसद प्रवेश वर्मा ने 10 साल में क्षेत्र में काम कराने की बात छोड़िए, जीतने के बाद लोगों से आकर न मिले और न ही समस्याएं जानी. साथ ही न इलाके में किसी स्कूल का निर्माण किया गया और न ही सड़क का. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी और शिक्षा इस बार बड़ा मुद्दा है. पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं.
उनके अलावा क्षेत्र के निवासी मनमोहन सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई जैसे कई मुद्दे सामने हैं. इस समय महंगाई से हर वर्ग के लोग परेशान हैं, जिसे सरकार कंट्रोल नहीं कर पाई है. बीजेपी के वादे के मुताबिक, 10 साल में 20 करोड़ लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए थी, लेकिन उसके मुकाबले बहुत कम लोगों को ही नौकरी मिली. साथ ही हमारे इलाके के सांसद ने भी क्षेत्र में कोई काम नहीं किया. उन्होंने पहलवानों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर भी चिंता जताई. वहीं स्थानीय निवासी डी आर कोहली ने कहा पीएम मोदी को जनता से झूठे वादे नहीं करने चाहिए. जो लोग काम कर रहे हैं उनकी सराहना होनी चाहिए. इस इलाके से प्रत्याशी को सिर्फ इसलिए बदला गया क्योंकि पिछले सांसद ने यहां कोई काम नहीं किया.
यह भी पढ़ें-के. कविता की जमानत याचिका पर फैसला आज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हैं आरोपी