अल्मोड़ा: ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का विभाग की ओर से कोई देखरेख नहीं किए जाने से गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. चामी अड़चाली वमन स्वाल मोटर मार्ग के संबंध में भी ग्रामीणों का यही आरोप है. उन्होंने इस मोटर मार्ग में गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए मोटर मार्ग के कार्य को रोक लोनिवि एवं प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए.
निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग की ओर से इन दिनों चामी अड़चाली वमनस्वाल मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिस पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कार्य में गुणवत्ता नहीं है. जिसके संबंध में पूर्व में जिला प्रशासन को भी जानकारी दी गई थी उसके बाद भी कार्य की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं आया. जिसके बाद ग्रामीणों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विभाग और जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण इस कार्य को रोकने का कार्य किया गया है.
पढ़ें-थराली कुराड़-पार्था मोटरमार्ग पर डामरीकरण के नाम पर ड्रामा, वायरल वीडियो ने खोली पीडब्ल्यूडी की पोल
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन जोशी ने कहा कि मोटर मार्ग बनाने में अनेक अनियमितता बरती गई है. जिसकी सूचना जिलाधिकारी व लोनिवि के अधिशासी अभियंता को लिखित तौर पर दी गयी. लेकिन उसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया. जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से यह कदम उठाया गया है. ग्राम प्रधान चामी गणेश प्रसाद ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में इस तरह का गुणवत्ता विहीन कार्य कतई नहीं करने दिया जाएगा. ग्राम प्रधान भैना नवीन जोशी ने कहा कि कई समस्या से अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. वहीं सभी ग्रामीणों ने तय किया कि मोटर मार्ग के लिए गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्य नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे.