नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बुधवार सुबह हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी. इससे पहले भी कई बार बारिश के आसार बने थे, लेकिन बारिश न होने से लोग काफी परेशान थे. हालांकि बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से लोगों को राहत मिली. उधर तेज बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी.
#WATCH | Uttar Pradesh: Severe waterlogging witnessed in Noida's Sector 62 after incessant rainfall in the area. pic.twitter.com/oZGxmhiyQ3
— ANI (@ANI) July 24, 2024
बारिश ने नोएडा प्राधिकरण और उसके अधिकारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी. इस शहर पर, हर साल मानसून से पहले नालों की साफ-सफाई और जलभराव रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन एक ही बारिश में सारे दावे धुल गए. नोएडा के महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर 8,9,10, सहित कई सेक्टर है, जहां पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ये आलम तब है, जब ट्रैफिक विभाग द्वारा प्राधिकरण को बारिश होने के बारे में पहले से ही सूचित कर दिया गया था. हालांकि फिर भी प्राधिकरण की आंखें नहीं खुली, जिसका अंजाम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Severe waterlogging witnessed in Noida's Sector 62 after incessant rainfall in the area. pic.twitter.com/oZGxmhiyQ3
— ANI (@ANI) July 24, 2024
जानकारी के अनुसार, फिलहाल नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आने वाले दिनों में भी बारिश का अनुमान है. वहीं बारिश से लोगों को प्रदूषण से भी काफी राहत मिली है. बुधवार को बारिश के बाद, सेक्टर 116 का एक्यूआई 78, सेक्टर 125 का एक्यूआई 35 और नॉलेज पार्क III इलाके का एक्यूाई 117 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- बारिश से दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना, उमस से कुछ राहत; जानें- अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा वेदर