पलामू : जिले के चियांकी हवाईअड्डा में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित की गई. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर आने के बाद लोगों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैश ऑन कर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए लोग काफी देर से जुटे थे. सुबह सात बजे से ही लोग मैदान में जुटने लगे थे. प्रधानमंत्री की सभा के बाद ईटीवी भारत संवाददाता ने स्थानीय भाजपा नेताओं से भी बात की.
पलामू का चियांकी एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी भाग्यशाली रहा है. 2014 और 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू के इलाके में आयोजित सभाओं को संकल्प सभा का नाम दिया गया था. 4 मई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर जनसभा को संबोधित किया. इस बार जनसभा को महा संकल्प सभा का नाम दिया गया.
चियांकी एयरपोर्ट प्रधानमंत्री के लिए काफी भाग्यशाली रहा है. 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. उस दौरान नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चुनाव प्रचार की शुरुआत पलामू के चियांकी एयरपोर्ट से की थी. 2014 में नरेंद्र मोदी ने पलामू के चियांकी एयरपोर्ट से जनसभा की थी, जबकि उन्होंने झारखंड की 14 में से 12 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.
2014 के आखिरी महीने में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पलामू इलाके में जनसभा को संबोधित किया था, तब झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर जनसभा की थी. इस जनसभा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की 14 में से 12 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.
2014 में जब प्रधानमंत्री ने पलामू की लोकसभा सीट को संबोधित किया था, उस दौरान भारतीय जनता पार्टी को 476513 वोट मिले थे. यह पलामू लोकसभा क्षेत्र में पड़े कुल वोटों का 48.76 प्रतिशत था. 2019 में जब प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया था, तब उन्हें पलामू लोकसभा सीट पर 755659 वोट मिले थे, जो कुल वोटों का 62.46 प्रतिशत था.