ETV Bharat / state

जान देने के लिए आतुर युवतीः मुश्किल से बची जान! - Attempt to suicide - ATTEMPT TO SUICIDE

रांची के किशोरगंज चौक पर घंटों ड्रामा चला. एक लड़की को काबू में करने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2024, 3:23 PM IST

रांचीः राजधानी में किशोरगंज चौक के पास स्थित एक बाइक के शोरूम के पास एक युवती के द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया. शहर के एक स्पा में काम करने वाली युवती एक बाइक शोरूम के ऊपर चढ़ कूदने ही वाली थी. लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा उसे बचा लिया गया.

हाई वोल्टेज ड्रामा

रांची के एक स्पा सेंटर में काम करने एक शोरूम की बालकनी से कूदने की कोशिश की. हालांकि बाद में युवती की हिम्मत ने जबाब दे गया और वह बालकनी में ही फंस गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने लोकल गार्ड्स के साथ मिलकर सुरक्षित बचा लिया. इस मौके पर मौजूद रांची पुलिस के ट्रैफिक जवानों में भी काफी सूझ-बूझ से काम लिया. इसी वजह से युवती की जान बच गई.

परेशान थी इसलिए जान का किया प्रयास

जान देने की कोशिश करने वाली युवती ने बताया कि वो एक स्पा सेंटर में काम करती है. कुछ दिन से उसके परिवार में काफी विवाद चल रहा है. जिसकी वजह से वह अपनी जान देने की कोशिश कर रही थी. लोगों के द्वारा उसकी जान बचा लिए जाने के बाद युवती पुलिस और आमलोगों से माफी भी मांगने लगी.

काफी देर चला हंगमा

युवती के बालकनी में चढ़ कूदने की धमकी दिए जाने के बाद आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और युवती को नीचे कूदने से काफी देर तक रोके रखा. इस वजह से काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इस घटना को लेकर रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि फिलहाल युवती काफी डरी हुई है इसलिए उससे पूछताछ नहीं हो पाई है. स्पा सेंटर भी इस मामले को लेकर पूछताछ की गई है अगर मामला स्पा सेंटर से जुड़ा रहा तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- 10वीं की रोल नंबर 5 को रोल नं. 25 से हुआ प्यार! परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं प्रेमी जोड़ा

इसे भी पढ़ें- हाईटेंशन बिजली टावर पर युवक, नशे की हालत में घंटों करता रहा ड्रामा

इसे भी पढ़ें- देर रात बीडीओ पहुंचे थाना और मांगने लगे दो जवान, कहा- मिलना है वकील और रिश्तेदार से

रांचीः राजधानी में किशोरगंज चौक के पास स्थित एक बाइक के शोरूम के पास एक युवती के द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया. शहर के एक स्पा में काम करने वाली युवती एक बाइक शोरूम के ऊपर चढ़ कूदने ही वाली थी. लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा उसे बचा लिया गया.

हाई वोल्टेज ड्रामा

रांची के एक स्पा सेंटर में काम करने एक शोरूम की बालकनी से कूदने की कोशिश की. हालांकि बाद में युवती की हिम्मत ने जबाब दे गया और वह बालकनी में ही फंस गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने लोकल गार्ड्स के साथ मिलकर सुरक्षित बचा लिया. इस मौके पर मौजूद रांची पुलिस के ट्रैफिक जवानों में भी काफी सूझ-बूझ से काम लिया. इसी वजह से युवती की जान बच गई.

परेशान थी इसलिए जान का किया प्रयास

जान देने की कोशिश करने वाली युवती ने बताया कि वो एक स्पा सेंटर में काम करती है. कुछ दिन से उसके परिवार में काफी विवाद चल रहा है. जिसकी वजह से वह अपनी जान देने की कोशिश कर रही थी. लोगों के द्वारा उसकी जान बचा लिए जाने के बाद युवती पुलिस और आमलोगों से माफी भी मांगने लगी.

काफी देर चला हंगमा

युवती के बालकनी में चढ़ कूदने की धमकी दिए जाने के बाद आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और युवती को नीचे कूदने से काफी देर तक रोके रखा. इस वजह से काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इस घटना को लेकर रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि फिलहाल युवती काफी डरी हुई है इसलिए उससे पूछताछ नहीं हो पाई है. स्पा सेंटर भी इस मामले को लेकर पूछताछ की गई है अगर मामला स्पा सेंटर से जुड़ा रहा तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- 10वीं की रोल नंबर 5 को रोल नं. 25 से हुआ प्यार! परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं प्रेमी जोड़ा

इसे भी पढ़ें- हाईटेंशन बिजली टावर पर युवक, नशे की हालत में घंटों करता रहा ड्रामा

इसे भी पढ़ें- देर रात बीडीओ पहुंचे थाना और मांगने लगे दो जवान, कहा- मिलना है वकील और रिश्तेदार से

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.