रामगढ़: जिले के हेहल स्थित मां छिन्नमस्तिका स्पंज फैक्ट्री में काम करने के दौरान एक ठेका मजदूर की मौत हो गयी, जिसके बाद परिजनों, स्थानीय नेताओं, मजदूरों ने मुआवजे की मांग करते हुए फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर शव रखकर गेट को पूरी तरह जाम कर दिया और धरने पर बैठ गये.
मेंटनेंस कार्य के दौरान हुआ हादसा: दरअसल, बरकाकाना थाना क्षेत्र के हेहल स्थित रूंगटा ग्रुप के मां छिन्नमस्तिका स्पंज आयरन प्लांट में मेंटेनेंस कार्य के दौरान गिरने से ठेका मजदूर हरिनाथ बेदिया की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन, कर्मचारी और स्थानीय नेता मुआवजे की मांग को लेकर शव को गेट पर रखकर फैक्ट्री गेट के बाहर धरने पर बैठ गये. जिसके चलते न तो कोई फैक्ट्री के अंदर जा पाया और न ही किसी को फैक्ट्री से बाहर जाने दिया गया. सारी गाड़ियाँ इधर-उधर ही खड़ी रहीं. मजदूर भी बाहर नहीं निकल पाए. धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि मृतक की पत्नी को कंपनी की ओर से 50 लाख रुपये का मुआवजा, कंपनी में नौकरी, बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी और मृतक की तीन बेटियों की शादी के लिए पैसा मिलना चाहिए.
कंपनी नहीं मान रही मांग: मजदूरों ने बताया कि उन्होंने अपनी मांग को लेकर गेट जाम कर दिया है. कंपनी में सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये जाते, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. नेताओं ने कंपनी पर कई आरोप भी लगाये. प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी और नेताओं के बीच कई बार बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन कंपनी सभी मांगों को नहीं मान रही है, जिसके कारण जाम अनिश्चितकालीन हो गया है. पूरे मामले की गंभीरता को लेकर बरकाकाना थाना पुलिस कैंप कर रही है और इस बात का ख्याल रख रही है कि किसी तरह का कोई हंगामा न हो.
यह भी पढ़ें: ईंट भट्ठा के पास सोए दो युवकों की दम घुटने से मौत! परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें: दो ट्रकों के बीच मे फंसने से एफसीआई के ठेका मजदूर की मौत, मजदूरों ने ठप करवाया काम
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में फैक्ट्री के अंदर गिरी दीवार, दबकर मर गया मजदूर, दो घायल