ETV Bharat / state

'भाभी' से बच के! नाम तक नहीं जानते लोग, नशा तस्करी के रैकेट को तोड़ नहीं पा रही पुलिस - BHABHI DRUG SMUGGLER IN HALDWANI

हल्द्वानी गौलापार में नशा तस्करी लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है. जिसको रोकने को लेकर स्थानीय लोग मुखर हो गए हैं.

Haldwani drug smuggler
लोगों ने गिरोह पर नकेल कसने की मांग (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 31, 2024, 9:13 AM IST

हल्द्वानी: शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. ड्रग्स पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा पुलिस अधिकारियों को चेतावनी भी दे चुके हैं. हल्द्वानी के गौलापार में नशे के कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसे रोकना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर नशा तस्करों पर कार्रवाई की मांग की है.

'भाभी' का नाम तक नहीं जानते लोग: स्थानीय लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देते हुए कहा है कि क्षेत्र की रहने वाली महिला संगठित गिरोह तैयार कर अवैध नशे का कारोबार कर रही हैं. लोगों ने आरोप लगाया कि गिरोह का संचालन महिला करती है जो 'भाभी' के नाम से जानी जाती है. महिला पिछले 10 सालों से अवैध कारोबार में जुड़ी हुई है. लोगों ने आरोप लगाया 'भाभी' का असली नाम किसी को नहीं पता. सब उसे 'भाभी' कहकर ही बुलाते हैं. लोगों का कहना है कि पिछले एक दशक से 'भाभी' शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त है. पुलिस से लेकर आबकारी विभाग तक इस बात को जानते हैं.

Haldwani drug smuggler
नशा तस्करी लोगों के लिए बनी सिरदर्द (Photo-ETV Bharat)

धड़ल्ले से होती है नशा तस्करी: लेकिन इतने साल बीत जाने के बावजूद भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही पुलिस 'भाभी' के संगठित गिरोह को सूचीबद्ध कर पाई है. इसको लेकर गौलापार के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. वन अधिकारी समिति बागजाला के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने इसको लेकर बैठक की. बैठक में पुलिस को भी बुलाया और नशा बेचने वालों के लिखित में नाम पुलिस को सौंपे. आम बैठक में नशे की अवैध बिक्री को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं.लोगों ने पुलिस को बताया कि अगर वह नशे का विरोध करते हैं तो तस्कर उन्हें धमकाते हैं. कहते हैं कि हम कमीशन देते हैं और हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

स्थानीय लोग परेशान: इस मामले में गौलापार के ही एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस चौकी से लेकर एसएसपी, डीजीपी और मुख्यमंत्री तक इस मामले की शिकायत की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बैठक में काठगोदाम पुलिस की ओर से खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार भी पहुंचे.लोगों ने पुलिस को बताया कि बागजाला गांव में अवैध शराब, स्मैक और चरस का कारोबार लगातार बढ़ रहा है.

लोगों ने घेराव की दी चेतावनी: पुलिस को लिखित और मौखिक शिकायत करने पर भी तस्करों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा.लोगों ने खेड़ा चौकी प्रभारी को नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगने पर चौकी और थाने का घेराव करने की बात कही.आम बैठक में पूर्व ग्राम प्रधान त्रिलोक नौला, वन अधिकारी समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह, देवेंद्र, तेज सिंह बिष्ट, नारायण सिंह नगरकोटी, संजय नाथ, लक्ष्मी देवी, मंजू, पार्वती, कलावती, राधिका देवी, पूरन चंद्र भट्ट, किशनानंद भट्ट, कैलाश गोस्वामी, दीवान सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.
पढ़ें-25 लाख की स्मैक के साथ हल्द्वानी में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाकर युवाओं को करते थे सप्लाई

हल्द्वानी: शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. ड्रग्स पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा पुलिस अधिकारियों को चेतावनी भी दे चुके हैं. हल्द्वानी के गौलापार में नशे के कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसे रोकना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर नशा तस्करों पर कार्रवाई की मांग की है.

'भाभी' का नाम तक नहीं जानते लोग: स्थानीय लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देते हुए कहा है कि क्षेत्र की रहने वाली महिला संगठित गिरोह तैयार कर अवैध नशे का कारोबार कर रही हैं. लोगों ने आरोप लगाया कि गिरोह का संचालन महिला करती है जो 'भाभी' के नाम से जानी जाती है. महिला पिछले 10 सालों से अवैध कारोबार में जुड़ी हुई है. लोगों ने आरोप लगाया 'भाभी' का असली नाम किसी को नहीं पता. सब उसे 'भाभी' कहकर ही बुलाते हैं. लोगों का कहना है कि पिछले एक दशक से 'भाभी' शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त है. पुलिस से लेकर आबकारी विभाग तक इस बात को जानते हैं.

Haldwani drug smuggler
नशा तस्करी लोगों के लिए बनी सिरदर्द (Photo-ETV Bharat)

धड़ल्ले से होती है नशा तस्करी: लेकिन इतने साल बीत जाने के बावजूद भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही पुलिस 'भाभी' के संगठित गिरोह को सूचीबद्ध कर पाई है. इसको लेकर गौलापार के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. वन अधिकारी समिति बागजाला के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने इसको लेकर बैठक की. बैठक में पुलिस को भी बुलाया और नशा बेचने वालों के लिखित में नाम पुलिस को सौंपे. आम बैठक में नशे की अवैध बिक्री को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं.लोगों ने पुलिस को बताया कि अगर वह नशे का विरोध करते हैं तो तस्कर उन्हें धमकाते हैं. कहते हैं कि हम कमीशन देते हैं और हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

स्थानीय लोग परेशान: इस मामले में गौलापार के ही एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस चौकी से लेकर एसएसपी, डीजीपी और मुख्यमंत्री तक इस मामले की शिकायत की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बैठक में काठगोदाम पुलिस की ओर से खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार भी पहुंचे.लोगों ने पुलिस को बताया कि बागजाला गांव में अवैध शराब, स्मैक और चरस का कारोबार लगातार बढ़ रहा है.

लोगों ने घेराव की दी चेतावनी: पुलिस को लिखित और मौखिक शिकायत करने पर भी तस्करों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा.लोगों ने खेड़ा चौकी प्रभारी को नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगने पर चौकी और थाने का घेराव करने की बात कही.आम बैठक में पूर्व ग्राम प्रधान त्रिलोक नौला, वन अधिकारी समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह, देवेंद्र, तेज सिंह बिष्ट, नारायण सिंह नगरकोटी, संजय नाथ, लक्ष्मी देवी, मंजू, पार्वती, कलावती, राधिका देवी, पूरन चंद्र भट्ट, किशनानंद भट्ट, कैलाश गोस्वामी, दीवान सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.
पढ़ें-25 लाख की स्मैक के साथ हल्द्वानी में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाकर युवाओं को करते थे सप्लाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.